Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे कमजोर होकर 82 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज कमजोर हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 81.89 के स्तर पर खुला था। हालांकि कल यानी मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.87 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.25 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 81.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.02 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.87 के स्तर पर है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के एशियाई करेंसी में भी दबाव देखने को मिला। चाइना रॅन्मिन्बी 0.3 फीसदी की गिरावट दिखा रहा था। वहीं साउथ कोरिया में 0.27 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.23 फीसदी , जापानी येन में 0.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ थाई बात में 0.15 फीसदी, ताइवान डॉलर में 0.07 फीसदी और मलेशिया रिग्गिंत में 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है।
इस बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व 26 जुलाई को इंटरेस्ट रेट पर बड़ा फैसला लेने वाला है। यह फैसला मार्केट की दिशा तय करेगा। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिन की बैठक 25 जुलाई को शुरू हो गई।OMC इंटरेस्ट रेट एक चौथाई फीसदी यानी 25 BPS बढ़ा सकती है।
वहीं डॉलर इंडेक्स 101.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर का डे हाई 101.44 पर है जबकि डे लो 101.23 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 101.09 पर खुला था। जबकि कल डॉलर 101.35 के स्तर पर बंद हुआ था।
इधर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को कैश मार्केट में 1,088.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल कैश मार्केट में 333.70 करोड़ रुपए की बिकवाली की है।