Indian rupee : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह संकेत दिया है कि भारत को 20-25 प्रतिशत के बीच टैरिफ देना पड़ सकता है। इस खबर के बीच रुपया 30 जुलाई को कमजोर खुला,आगे भी कमजोरी जारी रही और ये चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच जाएगा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.12 पर खुलने के बाद,सुबह 11:30 बजे के आसपास रुपया और गिरकर 87.24 पर आ गई। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक रुपये ने आखिरी बार 13 मार्च, 2025 को खुलते ही 87 का स्तर पार किया था।