Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 83.39 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि विदेशी फंडों के निरंतर प्रभाव और घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी के माहौल के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 3 पैसे बढ़कर 83.39 पर खुला था। । फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से रुपये पर असर देखने को मिला है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के फॉरेक्स और बुलियन विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि निवेशक इस सप्ताह घोषित होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों के मौद्रिक नीति के फैसलों पर कड़ी नजर रखेंगे। उनका कहना है कि आज रुपये में अस्थिरता कम रह सकती है क्योंकि अमेरिका से कोई बड़ा आर्थिक डेटा जारी होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि USD-INR (स्पॉट) में साइडवेज मोमेंटम देखने को मिलेगा जिसके चलते रुपया 83.20 से 83.50 के दायरे में कारोबार करता नजर आ सकता है।
इस बीच डॉलर इंडेक्स में 104.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जो कि पिछले क्लोजिंग से 0.07 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.09 पर नजर आ रहा है जबकि डे लो 103.93 पर नजर आ रहा हैं।
बता दें कि शुक्रवार को RBI ने रेपो रेट (Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया। दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक (MPC Review Meet) में इसे 6.50 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा गया है। आखिरी बार रेपो रेट को फरवरी 2023 में बढ़ाकर 6.50 प्रतिशत किया गया था।
नवंबर में अमेरिका की बेरोजगारी दर गिरकर 3.7% पर पहुंच गई है। अक्टूबर में बेरोजगारी दर 3.9% पर थी। जुलाई 2023 के बाद निचले स्तरों पर बेरोजगारी दर पहुंची है। बाजार को बेरोजगारी दर अनुमान 3.9% रहने का था।
लगातार 6 दिनों की गिरावट के बाद क्रूड संभल है। भाव 2% से ज्यादा चढ़कर 76 डॉलर के करीब रहा है। वहीं सोने पर दिखा दबाव, भाव 2000 डॉलर के करीब पहुंचा है।