Get App

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 पर पहुंचा, फेड की पॉलिसी का असर

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने 18 दिसंबर को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उसने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की। इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। लेकिन, फेड ने 2025 में इंटरेस्ट रेट में कमी को लेकर जो संकेत दिए, उससे काफी निराशा देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 9:44 AM
डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 पर पहुंचा, फेड की पॉलिसी का असर
अगर रुपये में गिरावट जारी रहती है तो आयातकों, कंपनियों और विदेश में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स की मुश्किल बढ़ जाएगी।

डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के लेवल पर आ गया है। 19 दिसंबर को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85 के लेवल पर खुला। पहली बार रुपया ने इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ है। 18 दिसंबर को रुपया 84.95 के लेवल पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि 19 दिसंबर को रुपये में शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की कमजोरी आई। इसकी वजह फेडरल रिजर्व की दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी बताई जा रही है।

2025 में सिर्फ दो बार इंटरेस्ट रेट में कमी

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने 18 दिसंबर को अपनी मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया। उसने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की। इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। लेकिन, फेड ने 2025 में इंटरेस्ट रेट में कमी को लेकर जो संकेत दिए, उससे काफी निराशा देखने को मिली। 2025 में फेड इंटरेस्ट रेट में सिर्फ दो बार कमी कर सकता है। पहले चार बार कमी होने का अनुमान था। इसका असर अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों पर पड़ा।

अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें