डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 85 के लेवल पर आ गया है। 19 दिसंबर को अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 85 के लेवल पर खुला। पहली बार रुपया ने इस मनोवैज्ञानिक स्तर को छुआ है। 18 दिसंबर को रुपया 84.95 के लेवल पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि 19 दिसंबर को रुपये में शुरुआती कारोबार में 5 पैसे की कमजोरी आई। इसकी वजह फेडरल रिजर्व की दिसंबर की मॉनेटरी पॉलिसी बताई जा रही है।