Credit Cards

Rupee Vs dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 13 पैसे बढ़कर 83.15 पर हुआ बंद

Rupee Vs dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 83.15 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.23 पर खुला था।

अपडेटेड Dec 22, 2023 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर के मुकाबले रुपया आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ।

Rupee Vs dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 83.15 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 83.23 पर खुला था। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि जियोपॉलिटिकल स्थिति , फॉरेन फंड में बढ़ता आउटफ्लो और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते भारतीय रुपये में दबाव देखने को मिला।

LKP Securities के जतिन त्रिवेदी का कहना है कि डॉलर इंडेक्स का कमजोर होना रुपये के लिए बड़ा समर्थन रहा है क्योंकि 10 सत्रों में डॉलर 104 से गिरकर 101.70 पर आ गया है। हालाँकि, रुपये का समग्र रुझान 82.90-83.40 ज़ोन के दायरे में बना हुआ है। 22 दिसंबर को डॉलर इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 101.41 के स्तर पर नजर आया।

इस बीच ग्लोबल क्रूड प्राइस बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.97 फीसदी चढ़कर 80.16 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


घरेलू इक्विटी बाजार की बात करें तो आज करोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। इसी के साथ सेंसेक्स 242 अंक चढ़कर 71,107 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 94 अंक चढ़कर 21,349 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा खरीदारी IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में रही वहीं बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा गया।

गुरुवार को विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली देखने को मिली और एफआईआई ने 1636 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर के शेयर बेचे वहीं दूसरी तरफ डीआईआई ने 1464 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर शेयरों की खरीद की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।