Credit Cards

Rupee Vs Dollar: रुपये की मजबूती हुई हवा, डॉलर के मुकाबले 85.63 पर पहुंचा, इन कारणों ने बिगाड़ी चाल

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी देखने को मिली। डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के चलते रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 85.63 पर आ गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 85.59 पर खुला

अपडेटेड May 28, 2025 पर 11:55 AM
Story continues below Advertisement
ट्रेडर्स ने कहा कि एक्सपोर्ट्स और बैंकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी देखने को मिली। डॉलर में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के चलते रुपया 23 पैसे कमजोर होकर 85.63 पर आ गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया 85.59 पर खुला। हालांकि 85.71 के निचले स्तर को छूने के बाद रुपये में 85.63 के स्तर पर थोड़ा सुधार देखने को मिला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 85.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

ट्रेडर्स ने कहा कि एक्सपोर्ट्स और बैंकों की ओर से महीने के अंत में डॉलर की मांग के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा। घरेलू शेयर बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच फॉरन फंड का फ्लो भी धीमा रहा। बाजार जानकारों का मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपया 85-86 की रेंज में कारोबार करता नजर आ सकता है। नियर टर्म में रुपये की चाल न्यूट्रल रहेगी।

इस बीच डॉलर इंडेक्स में रिकवरी दिखी। डॉलर इंडेक्स 0.30% बढ़कर 99.72 पर पहुंच गया। उम्मीद से बेहतर US कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा और कमजोर जापानी येन से डॉलर को समर्थन मिला है। लंबी अवधि के जापानी बॉन्ड की पैदावार में भारी गिरावट के बाद येन में गिरावट आई। टेडर्स ने अनुमान लगाया कि जापान का वित्त मंत्रालय बढ़ती ऋण लागतों पर चिंताओं को कम करने के लिए सुपर-लॉन्ग बॉन्ड जारी करने में कटौती कर सकता है।


ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41% बढ़कर 64.35 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जिससे रुपये की कमजोरी बढ़ गई।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 27 मई को 348 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 10,104 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। NSE के आंकड़ों से पता चला कि यह 7 अप्रैल, 2025 के बाद से सबसे अधिक एक दिन में होने वाली खरीदारी थी। इस साल अब तक, FII 1,20,510 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं, जबकि DII ने 2,53,972 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।