Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ हंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 85.09 के स्तर पर बंद हुआ। गौरतलब हो कि डॉलर में कमजोरी और सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों के कारण सोमवार (26 मई) को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। रुपया आज 40 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया।दोपहर 12: 33 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे मजबूत होकर 84.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि विदेशी फंडों के प्रवाह और RBI द्वारा वित्त वर्ष 2025 से सरकार को मिल रहे डिविडेंड अमाउंट के ऐलान से भी रुपये को मजबूती मिली है। इसके अलावा, जानकारों का कहना है कि मार्केट पार्टिसिपेट को अप्रैल के इंडस्ट्रियल एंड मैन्यूफैक्चरिंग प्रोडक्शन डाटा और Q1 जीडीपी आंकड़े का भी इंतजार है।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया 85.02 पर खुला और 84.98 तक मजबूत हुआ। इसके बाद शुरुआती कारोबार में रुपया 85.05 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की तीव्र बढ़त को दर्शाता है।
शुक्रवार (24 मई) को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे बढ़कर 85.45 पर बंद हुआ।
घरेलू मुद्रा में लगातार वृद्धि का कारण वैश्विक व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं के बीच डॉलर की बिकवाली का वैश्विक रुख तथा अमेरिकी दीर्घकालिक बांडों के बढ़ते प्रतिफल को माना जा सकता है। इस बीच, 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.67 पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका में टैक्स और खर्च से जुड़ा नया बिल देश के बजट घाटे को और गहरा कर सकता है, इस डर से डॉलर को खरीदार नहीं मिल रहे हैं। ऊपर से बाजार यह मान लिया गया है कि फेडरल रिजर्व (Fed) अगले साल 2025 में ब्याज दरों में और कटौती करेगा, जिससे डॉलर और दबाव में आ गया। वहीं ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.32 फीसदी बढ़कर 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इस बीच समय से पहले मॉनसून ने इक्विटी बाजार में भी जोश भर दिया। आज के बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए। सेक्स 455 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 148 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। सके अलावा मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी रही। तो वहीं निफ्टी बैंक में भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए।