बाजार के वॉलैटिलिटी को ट्रैक करने वाला और जिसको अक्सर Fear index के नाम से जाना जाता है, इंडिया विक्स (India VIX) 30 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 20 महीने के हाई पर चला गया है। यूक्रेन पर रशियन आक्रमण के बाद बाजार में भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली है। जिसका असर India VIX पर देखने को मिला है।