Get App

RVNL, IRFC समेत रेलवे स्टॉक्स में उछाल, रिकॉर्ड हाई से 40% तक टूट चुके हैं शेयर, क्या खरीदारी का है मौका?

IRFC के शेयर आज 2.48 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। शेयर इस साल जुलाई में अपने रिकॉर्ड हाई ₹229 से 34% नीचे आ चुका है। RVNL के शेयर भी आज के कारोबार में 1.24% ऊपर बंद हुए। यह शेयर इस साल जुलाई में अपने हाई ₹647 से 32% नीचे आ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:01 PM
RVNL, IRFC समेत रेलवे स्टॉक्स में उछाल, रिकॉर्ड हाई से 40% तक टूट चुके हैं शेयर, क्या खरीदारी का है मौका?
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), IRFC लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल जैसे शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की रैली आई है।

Railway stocks: रेलवे शेयरों में आज 27 नवंबर को मजबूत तेजी देखी गई। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), IRFC लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड जैसे शेयरों में करीब 7 फीसदी तक की रैली आई है। रेलवे शेयरों ने इस साल की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया और नए रिकॉर्ड बनाए। इनमें से अधिकांश स्टॉक जुलाई में अपने रिकॉर्ड हाई पर थे, लेकिन अब वे करेक्शन मोड में हैं। इन शेयरों में करीब 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट आ चुकी है।

किसमें-कितनी गिरावट?

IRFC के शेयर आज 2.48 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं। शेयर इस साल जुलाई में अपने रिकॉर्ड हाई ₹229 से 34% नीचे आ चुका है। RVNL के शेयर भी आज के कारोबार में 1.24% ऊपर बंद हुए। यह शेयर इस साल जुलाई में अपने हाई ₹647 से 32% नीचे आ चुका है। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 6.85 फीसदी बढ़कर बंद हुए और यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 40 फीसदी डाउन है।

IRCTC में 0.93 फीसदी की तेजी देखी गई और यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 28 फीसदी नीचे है। इसके अलावा, Railtel के शेयर 4.07 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए हैं। यह अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 34 फीसदी नीचे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें