Rail Vikas Nigam Limited Stock Price: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के एक पावर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए लोएस्ट बिडर रही है। इसके चलते कंपनी को 642.57 करोड़ रुपये वैल्यू वाला प्रोजेक्ट हासिल हो गया है। रेल विकास निगम लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि प्रोजेक्ट पंजाब राज्य में HT/LT इंफ्रास्ट्रक्चर लॉस रिडक्शन वर्क्स के एग्जीक्यूशन को लेकर पैकेज-3 सेंट्रल जोन के लिए डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के विकास के लिए है।
यह काम रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) के तहत किया जा रहा है। इस कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीनों के अंदर एग्जीक्यूट किया जाना है। काम की लागत 642,56,57,822 रुपये है। इसमें टैक्स भी शामिल हैं।
एक साल में RVNL शेयर 163 प्रतिशत मजबूत
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर एक साल में 163 प्रतिशत चढ़ा है। एक सप्ताह में यह 3 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं 3 साल में कीमत 1200 प्रतिशत चढ़ी है। 29 नवंबर को बीएसई पर शेयर 435.80 रुपये पर था। कंपनी का मार्केट केप 91000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में RVNL का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27 प्रतिशत गिरकर 286.9 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 394.3 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.2 प्रतिशत कम होकर 4,855 करोड़ रुपये पर आ गया। सितंबर 2023 तिमाही में यह 4,914.3 करोड़ रुपये था। EBITDA 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 271.5 करोड़ रुपये और मार्जिन कम होकर 5.6 प्रतिशत पर आ गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।