RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर शुक्रवार 16 अगस्त को शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी उछलकर 581.90 रुपये तक पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में MSCI ने अपने इंडिया इंडेक्स में इस शेयर को शामिल करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इंडेक्स में शामिल होने से RVNL के शेयरों में करीब 1,800 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिल सकती है। MSCI का फैसला 30 अगस्त 2024 से लागू होगा. हालांकि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमानों से कमजोर रहे, लेकिन ऐसा लगता है कि निवेशक इस खबर से अधिक परेशान नहीं दिखे।
RVNL का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 35 फीसदी घटकर 224 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 27 फीसदी कम हो गया। मालदीव से विदेशी बिक्री में सुस्ती, लेबर की कमी और चुनावों पर फोकस के चलते जून तिमाही के दौरान इसके रेवेन्यू में गिरावट आई।
वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 48 फीसदी घटकर 180 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBITDA मार्जिन घटकर 4.5 फीसदी पर आ गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 6.3 फीसदी था। हालांकि भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी ने कबा कि यह गिरावट अस्थायी है और अगली तिमाही से उसके एग्जिक्यूशन में सुधार होगा। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में वित्त वर्ष 24 के मुकाबले रेवेन्यू स्थिर रहेगा।
घरेलू और विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी
FII यानी विदेशी संस्थगात निवेशकों की हिस्सेदारी जून तिमाही के दौरान बढ़ी है। FII की मार्च तिमाही के अंत में कंपनी में हिस्सेदारी 2.32 फीसदी थी, जो जून 2024 में बढ़कर 3.13 फीसदी हो गई। वहीं DII यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2023 में उनकी हिस्सेदारी 6.18 फीसदी थी जो जून 2024 में बढ़कर 6.77 फीसदी हो गई।
2024 में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
NSE पर सुबह 10.45 बजे के करीब, आरवीएनएल के शेयर 3.66 फीसदी की तेजी के साथ 574.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह एक मल्टीबैगर शेयर है, जिसने इस साल की शुरुआत से अबतक अपने निवेशकों को करीब 215 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 360.81 फीसदी बढ़ा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।