RVNL Share Price: रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में आज काफी उतार-चढ़ाव दिखा। शुरुआती कारोबार में यह टूटकर रेड जोन में आ गया था लेकिन फिर जब सामने आया है कि साउदर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए इसने सबसे कम बोली लगाई है तो इसमें जोरदार रिकवरी दिखी। इसके शेयर डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि फिर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। आज BSE पर यह 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 576.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 572.55 रुपये के भाव तक टूट गया था और फिर इस लेवल से रिकवर होकर यह 586.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।