आमतौर पर आईपीओ निवेशक ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से अनुमान लगाते हैं कि उन्हें कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लिस्टिंग गेन को लेकर ग्रे मार्केट कोई खास पैमाना नहीं है बल्कि यह लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थितियां और कंपनी की कारोबारी सेहत पर अधिक निर्भर करता है। हालांकि अगर ग्रे मार्केट के पैमाने पर देखें तो कुछ कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे की गुंजाइश दिख रही है। ओरिएंट टेक (Orient Tech), प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies), एकोज इंडिया मोबिलिटी (ECOS India Mobility), बाजार स्टाईल रिटेल (Bazaar Style Retail) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की ग्रे मार्केट में स्थिति काफी मजबूत है।
क्या है एक्सपर्ट्स का रुझान?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख (रिटेल रिसर्च) दीपक जासानी का कहना है कि जिन आईपीओ की ग्रे मार्केट में स्थिति काफी मजबूत होती है, उससे निवेशकों को काफी उम्मीद रहती है कि इसमें शानदार लिस्टिंग गेन मिल सकता है। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के डायरेक्टर (इक्विटी स्ट्रैटेजी) क्रांति बैथिनी का कहना है कि हाल-फिलहाल में आईपीओ की शानदार लिस्टिंग ने माहौल पॉजिटिव किया है। इसके चलते हाई वैल्यूएशन के बावजूद आईपीओ मार्केट में बहार दिख रही है।
अभी हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए। ग्रे मार्केट से निगेटिव संकेतों के बीच इसकी फ्लैट लिस्टिंग हुई लेकिन फिर कुछ ही दिनों में इसने आईपीओ निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। इससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर घाटे में चल रही नए दौर की कंपनी हाई वैल्यूएशन हासिल कर सकती है तो आने वाले आईपीओ की शानदार लिस्टिंग को लेकर अपने आप उम्मीदें बढ़ जाती हैं। एनालिस्ट्स के मुताबिक मार्केट के बुलिश रुझान और निवेशकों के पॉजिटिव रुख के चलते आईपीओ के प्रीमियम बढ़ रहे हैं।
आईपीओ में दिलचस्पी की एक बड़ी वजह ये है कि खुदरा निवेशक और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स खूब पैसे डाल रहे हैं। म्यूचुअल फंडों के पास इस समय काफी कैश है और पिछले साल 2023 में मार्केट की शानदार तेजी के बाद गिरावट के इंतजार में उनके पास काफी कैश है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2024 में 26 फंड हाउसेज की इक्विटी म्यूचुअल फंडों के पास 80 हजार करोड़ रुपये की नगदी है जोकि जून की तुलना में 27 फीसदी अधिक है। इनमें कैश का अनुपात जून में 4.6 फीसदी की तुलना में 5.4 फीसदी पर पहुंच गया।
क्या है ग्रे मार्केट में माहौल?
ओरिएंट टेक 28 अगस्त को लिस्ट होना है और ₹195-₹206 के अपर प्राइस बैंड से यह ग्रे मार्केट में 82 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर है। प्रीमियर एनर्जी के शेयर ₹427-₹450 के प्राइस बैंड के मुकाबले 330 रुपये की जीएमपी, एकोज इंडिया मोबिलिटी ₹318-₹334 के प्राइस बैंड के मुकाबले 151 रुपये की जीएमपी, बाजार स्टाईल रिटेल ₹370-₹389 के प्राइस बैंड के मुकाबले 135 रुपये की जीएमपी पर है। दिलचस्प बात ये भी है कि बजाज हाउसिंग फाइनेंस का अभी प्राइस बैंड नहीं तय हुआ है और ग्रे मार्केट में यह पहले से ही 40 रुपये की जीएमपी पर पहुंच गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।