Resourceful Auto IPO: यामाहा के दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज, फिर भी आईपीओ 418 गुना सब्सक्राइब

Resourceful Auto IPO: ,सोमवार 26 अगस्त को रिसोर्सफुल ऑटो के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पीरियड पूरा हो गया। तीन दिनों में इसके आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला और खुदरा निवेशकों के दम पर ओवरऑल 418 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में भी इसके शेयर 90% प्रीमियम पर हैं। वहीं कंपनी की बात करें तो इसके सिर्फ दो शोरूम हैं और आठ ही एंप्लॉयीज हैं

अपडेटेड Aug 28, 2024 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement
Resourceful Auto IPO: रिसोर्सफुल ऑटो का ₹11.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-26 अगस्त तक खुला था।

Resourceful Auto IPO: आमतौर पर जिन कंपनियों के फंडामेंटल काफी मजबूत होते हैं, उनके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिलता है। हालांकि अभी एक ऐसा आईपीओ खुला, जिसका फंडामेंटल काफी कमजोर दिख रहा है लेकिन निवेशकों का ताबड़तोड़ रिस्पांस मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा तो 496 गुना से अधिक भर गया। यहां बात हो रही है रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ की। नई दिल्ली में इसके सिर्फ दो शोरूम हैं और इसके सिर्फ आठ एंप्लॉयीज हैं और आईपीओ ओवरऑल 418 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। ग्रे मार्केट में भी शेयर धमाल मचा रहे हैं और आईपीओ प्राइस से करीब 90 फीसदी प्रीमियम पर हैं। इसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर बहस छेड़ दी है।

आईपीओ को तगड़े रिस्पांस पर उठे सवाल

एक ट्रेडर अक्षय जोगानी का कहना है कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल एसएमआई आईपीओ पूरी तरह से पागलपन है। यामाहा डीलरशिप के दो शोरूम, आठ एंप्लॉयीज, 12 करोड़ रुपये का आईपीओ, आईपीओ में 2700 करोड़ रुपये की बोली। अक्षय ने आगे लिखा है कि 1.5 करोड़ रुपए की नेटवर्थ पर आईपीओ प्राइस के हिसाब से 31 करोड़ रुपये का मार्केट कैप, फिर भी तगड़ा सब्सक्रिप्शन। अक्षय ने आगे सवाल उठाया कि दो डीलरशिप शोरूम और आठ एंप्लॉयीज की टर्मिनल वैल्यू के बारे में कोई पूछ ही नहीं रहा। एक और ट्रेडर मिस्टर एक्स ने तो ग्रे मार्केट प्रीमियम को फर्जी बता दिया।


Resourceful Auto IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

रिसोर्सफुल ऑटो का ₹11.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-26 अगस्त तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 418.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 496.22 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,10,24,800 नए शेयर जारी होंगे। अब शेयरों का अलॉटमेंट 27 अगस्त यानी आज फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE SME पर 29 अगस्त को एंट्री होगी। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल दिल्ली-एनसीआर में नए शोरूम खोलने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा। इश्यू का रजिस्ट्रार कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज है।

Resourceful Auto के बारे में

वर्ष 2018 में बनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल साहने ऑटोमोबाइल (Sawhney Automobile) के तहत यामाहा के दोपहिया बाइक्स बेचती है। इसके दो शोरूम हैं- एक नई दिल्ली के द्वारका में द ब्लू स्क्वॉयर शोरूम और दूसरा नई दिल्ली के पालम रोड पर। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।

वित्त वर्ष 2021 में इसे 0.16 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में उछलकर 28.73 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 41.5 लाख रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 31 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 19.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो 11 महीने में इसे 1.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 17.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है। हालांकि इस दौरान कंपनी पर कर्ज भी 2.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 9.92 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है।

PhonePe Result: क्या अब आएगा फोनपे का आईपीओ? पहली बार कंपनी आई मुनाफे में

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Aug 27, 2024 8:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।