RVNL Share Price: कंपनी को मिला साउथ सेंट्रल रेलवे बड़ा ऑर्डर, क्या सोमवार को शेयरों में दिखेगा एक्शन

RVNL Share News:सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि आज कंपनी ने सूचित किया है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है

अपडेटेड Jul 05, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से मिले इस ऑर्डर की साइज 143 करोड़ रुपये है।

RVNL Share News:सोमवार को बाजार खुलने के साथ ही रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि आज कंपनी ने सूचित किया है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर हाथ लगा है। यह ऑर्डर कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे (दक्षिण रेलवे) की और से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन से जुड़े काम के लिए मिला है। बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि वो दक्षिण रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष साबित हुई है।

कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से मिले इस ऑर्डर की साइज 143 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये अपग्रेडेशन सलेम जंक्शन - पोदनूर जंक्शन और इरुगुर - कोयंबटूर जंक्शन - पोदनूर जंक्शन के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1x25 kV से 2x25 kV ट्रैक्शन में होना है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 24 महीने की है।

30 जून को कंपनी दक्षिण मध्य रेलवे से ₹213.22 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी। मई में सरकारी कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए ₹20,000 से ₹22,000 करोड़ के अपने रेवेन्यू गाइडेंस की पुष्टि की, जबकि वित्त वर्ष 25 में प्रदर्शन कमजोर रहा था।


बता दें कि शुक्रवार 4 जुलाई को एनएसई पर शेयर 0.75 रुपये यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 391.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। स्टॉक का 52 वीक हाई 647.00 रुपये पर है जबकि इसका 52 वीक लो 305.00 रुपये पर है।

नए निवेशकों के लिए डिफेंस शेयर हुए मंहगे, अच्छे मॉनसून से रूरल सेक्टर में अच्छी ग्रोथ संभव- दीपन मेहता

Market This week: वीकली आधार पर बाजार ने बीते हफ्ते 2 हफ्ते की बढ़त गंवाई, रुपये में जारी रही तेजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।