Credit Cards

RVNL stock rises : महाराष्ट्र मेट्रो से मिला 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर, RVNL को लगे पंख

RVNL stock price: इस परियोजना में रीच 3ए में सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल हैं। ये स्टेशन हैं हिंगना माउंट व्यू,राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन और हिंगना। वर्ष की शुरुआत से अब तक आरवीएनएल के शेयरों में 159 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:41 AM
Story continues below Advertisement
RVNL shares : यह कंपनी का लगातार दूसरा ऑर्डर है। 9 दिसंबर को रेलवे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे से 186.76 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था

RVNL stock  : सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर 17 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 2.5 फीसदी बढ़कर 482 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है की कि उसे नागपुर मेट्रो रेल परियोजना (एनएमआरपी) के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी आई है।

कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि उसे जीएसटी सहित 270 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट में रीच 3ए में सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन- हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन और हिंगना के साथ-साथ रीच 4ए में तीन एलिवेटेड स्टेशन, पारडी, कापसी खुर्द और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करना शामिल है।

यह कंपनी का लगातार दूसरा ऑर्डर है। 9 दिसंबर को रेलवे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे से 186.76 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था। इसमें इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशनों के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ ही संबंधित स्विचिंग पोस्ट भी शामिल थे।


Quess Corp shares price: एंटीक ब्रोकिंग ने दिया 1000 रुपये का टारगेट 9% से ज्यादा भागे शेयर

कंपनी के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में इसके मुनाफे में 27 फीसदी की गिरावट आई है और यह पिछले साल की समान तिमाही के 394 करोड़ रुपये से घटकर 286 करोड़ रुपये रह गया है। यह गिरावट कम ऑपरेटिंग मार्जिन और कम आय के कारण हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 4,855 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 4,914.3 करोड़ रुपये पर रही थी। दूसरी तिमाही में EBITDA 9 फीसदी घटकर 271.5 करोड़ रुपये रह गया। जबकि मार्जिन एक साल पहले की समान अवधि के 6 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर आ गई जो बढ़ते परिचालन दबावों का संकेत है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।