RVNL stock : सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर 17 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 2.5 फीसदी बढ़कर 482 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है की कि उसे नागपुर मेट्रो रेल परियोजना (एनएमआरपी) के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी आई है।
