Get App

RVNL stock rises : महाराष्ट्र मेट्रो से मिला 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर, RVNL को लगे पंख

RVNL stock price: इस परियोजना में रीच 3ए में सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल हैं। ये स्टेशन हैं हिंगना माउंट व्यू,राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन और हिंगना। वर्ष की शुरुआत से अब तक आरवीएनएल के शेयरों में 159 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:41 AM
RVNL stock rises : महाराष्ट्र मेट्रो से मिला 270 करोड़ रुपये का ऑर्डर, RVNL को लगे पंख
RVNL shares : यह कंपनी का लगातार दूसरा ऑर्डर है। 9 दिसंबर को रेलवे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे से 186.76 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था

RVNL stock  : सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर 17 दिसंबर को सुबह के कारोबार में 2.5 फीसदी बढ़कर 482 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने बताया है की कि उसे नागपुर मेट्रो रेल परियोजना (एनएमआरपी) के दूसरे चरण के हिस्से के रूप में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में जोरदार तेजी आई है।

कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि उसे जीएसटी सहित 270 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट को 30 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट में रीच 3ए में सात एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन- हिंगना माउंट व्यू, राजीव नगर, वानाडोंगरी, एपीएमसी, रायपुर, हिंगना बस स्टेशन और हिंगना के साथ-साथ रीच 4ए में तीन एलिवेटेड स्टेशन, पारडी, कापसी खुर्द और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण करना शामिल है।

यह कंपनी का लगातार दूसरा ऑर्डर है। 9 दिसंबर को रेलवे कंस्ट्रक्शन सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को पूर्व मध्य रेलवे से 186.76 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला था। इसमें इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम के अपग्रेडेशन कार्य के लिए ट्रैक्शन सबस्टेशनों के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ ही संबंधित स्विचिंग पोस्ट भी शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें