Sah Polymers Stock Listing: प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की आज अच्छी लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 30.77 फीसदी प्रीमियम के साथ 85 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। जबकि NSE पर भी Sah Polymers के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 30.77 फीसदी ऊपर 85 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 65 रुपए था।Sah Polymers का इश्यू 30 दिसंबर को खुला और 4 जनवरी को बंद हुआ था।