Get App

Sah Polymers के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग, BSE पर इश्यू प्राइस से 31% ऊपर ₹85 पर लिस्ट हुआ शेयर

Sah Polymers Stock Price: कंपनी का IPO कुल 17.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.40 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 32.69 गुना भरा था। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स ने सबसे ज्यादा 40 गुना बोली लगाई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 9:58 AM
Sah Polymers के शेयरों की मजबूत लिस्टिंग, BSE पर इश्यू प्राइस से 31% ऊपर ₹85 पर लिस्ट हुआ शेयर
Sah Plymers IPO Listing: साह पॉलीमर्स प्लास्टिक की बोरी बनाती है जिसका इस्तेमाल एग्रो पेस्टिसाइड्स, दवा, सीमेंट, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट्स, कपड़े, टाइल्स और स्टील इंडस्ट्री में होता है

Sah Polymers Stock Listing: प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की आज अच्छी लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 30.77 फीसदी प्रीमियम के साथ 85 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। जबकि NSE पर भी Sah Polymers के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 30.77 फीसदी ऊपर 85 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू प्राइस 65 रुपए था।Sah Polymers का इश्यू 30 दिसंबर को खुला और 4 जनवरी को बंद हुआ था।

कंपनी ने अपने IPO से 66.30 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसके इश्यू को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का IPO कुल 17.46 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 2.40 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का पोर्शन 32.69 गुना भरा था। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स ने सबसे ज्यादा 40 गुना बोली लगाई थी।

Sah Polymers: क्या है कंपनी का कारोबार?

साह पॉलीमर्स प्लास्टिक की बोरी बनाती है जिसका इस्तेमाल एग्रो पेस्टिसाइड्स, दवा, सीमेंट, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट्स, कपड़े, टाइल्स और स्टील इंडस्ट्री में होता है। इसका कारोबार देश के 6 राज्यों और एक यूनियन टेरिटरी समेत अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियन में फैला हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें