SAIL Stock Price: सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 13 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी है। शेयर BSE पर सुबह मामूली गिरावट के साथ 105.50 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक उछलकर 111.25 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 109.40 रुपये पर सेटल हुआ। 12 फरवरी को शेयर में 5.6 प्रतिशत की तेजी आई थी। इस तरह दो कारोबारी सेशंस में शेयर की कीमत 9 प्रतिशत चढ़ चुकी है।
दिलचस्प यह है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में सेल का मुनाफा घटने के बावजूद शेयर में तेजी है। इसके पीछे कारण है कि ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर के लिए रेटिंग को 'रिड्यूस' से अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 112 रुपये से बढ़ाकर 123 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह शेयर के 13 फरवरी को बंद भाव से 12 प्रतिशत ज्यादा है।
दिसंबर तिमाही में SAIL का मुनाफा 66% घटा
तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 66 प्रतिशत घटकर 141.89 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 422.92 करोड़ रुपये था। इनकम की तुलना में खर्च अधिक बढ़ जाने से मुनाफे में कमी आई है। कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 24,723.43 करोड़ रुपये हो गई, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 23,492.33 करोड़ रुपये थी। दिसंबर 2024 तिमाही में सेल का खर्च बढ़कर 24,560.47 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 23,140.81 करोड़ रुपये था।
नुवामा को आगे क्या है उम्मीद
नुवामा को उम्मीद है कि सेल के लिए EBITDA/t वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2026 में औसतन 5,400-6,600 रुपये/t के बीच रहेगा। दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी का EBITDA लगभग 3 प्रतिशत बढ़कर 2,389 करोड़ रुपये हो गया। सेल्स वॉल्यूम बढ़कर 44.3 लाख टन हो गया। ब्रोकरेज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि कोकिंग कोल की कम कीमतों से ग्रॉस मार्जिन में सुधार होगा और बदले में FY25–27E में 20% EBITDA CAGR को बढ़ावा मिलेगा। 15mtpa विस्तार योजना के बीच कर्ज उच्च स्तर पर बना रह सकता है। स्टील इंपोर्ट पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाए जाने से सेल को सबसे अधिक फायदा होगा।
वर्किंग कैपिटल की रिलीज के बीच सेल का ग्रॉस कर्ज तिमाही दर तिमाही आधार पर 1,860 करोड़ रुपये घटकर 39,380 करोड़ रुपये रह गया। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 के आखिर तक यह घटकर 35,900 करोड़ रुपये रह जाएगा।
एक महीने में शेयर 10 प्रतिशत मजबूत
बीएसई के मुताबिक, सेल का मार्केट कैप बढ़कर 45,100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। दिसंबर 2024 के आखिर तक कंपनी में सरकार के पास 65 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 175.65 रुपये 22 मई 2024 को क्रिएट किया था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 99.20 रुपये 12 फरवरी 2025 को देखा।