दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियों में कई बदलाव किए। फंड ने कुल 13 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं एक शेयर में नई एंट्री ली है। इस फंड के पोर्टफोलियो में अब कुल 60 से अधिक शेयर हैं। इस फंड ने सबसे अधिक बढ़ोतरी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में की। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में इसने नई पोजीशन शुरू की है। हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने डेल्हीवरी, सिरमा SGS टेक्नोलॉजी, स्विगी, एथर एनर्जी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।