Get App

Ola, NBCC समेत इन 13 शेयरों पर समीर अरोड़ा के फंड ने लगाया दांव, जानें ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय

दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियों में कई बदलाव किए। फंड ने कुल 13 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं एक शेयर में नई एंट्री ली है। इस फंड के पोर्टफोलियो में अब कुल 60 से अधिक शेयर हैं। इस फंड ने सबसे अधिक बढ़ोतरी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में की

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 3:19 PM
Ola, NBCC समेत इन 13 शेयरों पर समीर अरोड़ा के फंड ने लगाया दांव, जानें ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय
Helios Mutual Fund के फ्लैकसी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान हीरो मोटोकॉर्प नई एंट्री की

दिग्गज निवेशक समीर अरोड़ा की अगुआई वाले हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने अगस्त महीने के दौरान अपने पोर्टफोलियों में कई बदलाव किए। फंड ने कुल 13 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई। वहीं एक शेयर में नई एंट्री ली है। इस फंड के पोर्टफोलियो में अब कुल 60 से अधिक शेयर हैं। इस फंड ने सबसे अधिक बढ़ोतरी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, एनबीसीसी (इंडिया) और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में की। वहीं हीरो मोटोकॉर्प में इसने नई पोजीशन शुरू की है। हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड ने डेल्हीवरी, सिरमा SGS टेक्नोलॉजी, स्विगी, एथर एनर्जी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

वहीं दूसरी ओर इसने ICICI बैंक, DLF, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयरों का अपना पोर्टफोलियो में वेटेज घटाया है।

अगस्त महीने के अंत तक, हेलिओस म्यूचुअल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3,938 करोड़ रुपये था। इसके टॉप-5 होल्डिंग्स में अदाणी पोर्ट्स, ICICI बैंक, HDFC बैंक, पेटीएम और इटनरल शामिल हैं, जो इसके कुल एसेट्स का 21% हिस्सा बनाती हैं।

हेलिओस म्यूचुअल फंड के दांव वाले कुछ शेयरों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें