Samhi Hotels में लगाए हैं पैसे? चेक करें कब आएगी कंपनी मुनाफे में

ब्रांडेड होटल ओनरशिप और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) के शेयरों की पिछले महीने घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशक इस समय करीब 24 फीसदी मुनाफे में हैं। हालांकि इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी फिसल चुके हैं। अब ऐसे में आईपीओ निवेशकों की पूरी निगाहें कंपनी की वित्तीय सेहत पर है। चेक करें कि इसकी सेहत में कब तक सुधार होगा?

अपडेटेड Oct 14, 2023 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
इस वित्त वर्ष के आखिरी तक Samhi Hotels मुनाफे में आ जाएगी। दिसंबर तिमाही तक यह फ्री कैश फ्लो जेनेरेट करने लगेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ब्रांडेड होटल ओनरशिप और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म साम्ही होटल्स () के शेयरों की पिछले महीने घरेलू मार्केट में एंट्री हुई है। आईपीओ निवेशक इस समय करीब 24 फीसदी मुनाफे में हैं। हालांकि इसके शेयर रिकॉर्ड हाई से करीब 9 फीसदी फिसल चुके हैं। अब ऐसे में आईपीओ निवेशकों की पूरी निगाहें कंपनी की वित्तीय सेहत पर है। पिछले तीन वित्त वर्षों से इसका घाटा लगातार कम हो रहा है और कंपनी के एमडी आशीष जखानवाला का कहना है कि इस वित्त वर्ष के आखिरी तक यह मुनाफे में आ जाएगी। दिसंबर तिमाही तक यह फ्री कैश फ्लो जेनेरेट करने लगेगी।

    45% रिटर्न! ये पांच रिटेल शेयर करेंगे झमाझम कमाई, टाटा का भी है एक स्टॉक

    दिसंबर तिमाही तक फ्री कैश होने लगेगा जेनेरेट

    आशीष के मुताबिक वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2022 में कोरोना के चलते कंपनी की सेहत पर असर पड़ा। इसके बाद वित्त वर्ष 2023 में फाइनेंस कॉस्ट ने इसे झटका दिया। हालांकि धीरे-धीरे यह पटरी पर आ रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 107 करोड़ रुपये की फाइनेंस कॉस्ट के चलते 83.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। हालांकि यह पिछली तिमाहियों से कम है। अब उन्होंने उम्मीद जताई है कि फाइनेंस कॉस्ट में गिरावट आएगी जिससे फ्री कैश जेनेरेट होगा।


    फाइनेंस कॉस्ट इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में गिरकर करीब 110-120 करोड़ रुपये पर आ सकता है जिसके चलते दूसरी छमाही में 60-70 करोड़ रुपये का फ्री कैश जेनेरेट हो सकता है। वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में कैपिटल एक्सपेंडिचर 80-100 करोड़ रुपये हो सकता है और कंपनी को उम्मीद है कि यह फ्री कैश फ्लो से कवर हो जाएगा। फाइनेंस कॉस्ट में कर्ज कम होने के चलते गिरावट आएगी।

    SAMHI Hotels IPO Listing: सुस्त एंट्री के बाद चढ़े शेयर, पहले दिन 14% बढ़ गया पैसा

    फिर Samhi Hotels को मुनाफे में आने में क्यों लगेगा मार्च तिमाही का समय

    अब सवाल ये उठता है कि अगर फ्री कैश फ्लो जेनेरेशन दिसंबर तिमाही में होने लगेगा तो मुनाफा उसकी अगली तिमाही तक क्यों होगा? इसकी वजह आशीष ने ये बताई कि प्रति तिमाही 11.5 करोड़ रुपये का ESOP कॉस्ट मार्च 2024 तिमाही तक जारी रहेगा। इसके बाद यह घटकर करीब 4 करोड़ रुपये पर आ जाएगा। इसी के चलते साम्ही होटल्स का मानना है कि मुनाफे में आने में मार्च तिमाही का समय लगेगा।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Oct 14, 2023 4:53 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।