Credit Cards

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा ने मार्च में कौन से नए शेयर खरीदे, किनमें बढ़ाया निवेश; किसे बेचा?

Samir Arora Portfolio: लार्ज एंड मिडकैप फंड में, फंड हाउस ने अपनी कैश पोजिशन को 23 प्रतिशत से घटाकर लगभग 2 प्रतिशत कर दिया है। इससे शेयरों की संख्या 36 से बढ़कर 45 हो गई है। 31 मार्च 2025 तक, फंड हाउस के पास 271 करोड़ रुपये का AUM था

अपडेटेड Apr 09, 2025 पर 7:42 PM
Story continues below Advertisement
31 मार्च, 2025 तक फ्लेक्सी कैप फंड के लिए कैश होल्डिंग्स, नेट एसेट्स का 4 प्रतिशत थी।

दिग्गज फंड मैनेजर समीर अरोड़ा के हेलिओस म्यूचुअल फंड ने अपने फ्लेक्सी-कैप फंड में कैश को बढ़ाया है। मार्च 2025 में पोर्टफोलियो में 6 नए शेयर जोड़े गए हैं और एक में पूरी होल्डिंग बेच दी गई है। यह एक स्टॉक DAM Capital Advisors है, जिसमें सभी 88,403 शेयर बेच दिए गए हैं। लेटेस्ट पोर्टफोलियो से पता चलता है कि कुछ शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई भी गई है। 31 मार्च, 2025 तक फ्लेक्सी कैप फंड के लिए कैश होल्डिंग्स, नेट एसेट्स का 4 प्रतिशत थी।

स्कीम में मार्च महीने में जोड़े गए 6 नए स्टॉक

1. Federal Bank: AUM का 1.5 प्रतिशत, 21.84 लाख शेयर


वर्तमान में यह स्टॉक बीएसई पर 190 रुपये पर है। लगभग 43 एनालिस्ट इस स्टॉक पर नजर रख रहे हैं, जिनमें से 38 ने 'बाय', 4 ने 'होल्ड' और 1 ने 'सेल' रेटिंग दी है।

2. Interglobe Aviation: AUM का 1.47 प्रतिशत, 79870 शेयर

इस शेयर पर वर्तमान में 23 एनालिस्ट नजर रख रहे हैं, जिनमें से 18 ने इसे खरीदने की, 3 ने होल्ड करने की और 2 ने इसे बेचने की सलाह दी है। शेयर की बीएसई पर कीमत 9 अप्रैल को 5189.40 रुपये पर बंद हुई है।

3. Muthoot Finance: AUM का 1.20 प्रतिशत, 1.49 लाख शेयर

यह शेयर वर्तमान में बीएसई पर 2140.30 रुपये पर है। इस पर कवरेज करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 2 ने इसे खरीदने की सलाह दी है, वहीं 2 ने इसे बेचने की सलाह दी है।

4. Cummins India: AUM का 0.75 प्रतिशत, 1.11 लाख शेयर

इस शेयर पर वर्तमान में 7 एनालिस्ट ने 'बाय' कॉल, 14 ने 'होल्ड' और 2 ने 'सेल' कॉल दी है। कमिंस इंडिया वर्तमान में बीएसई पर 2777.90 रुपये पर है।

5. ITC Hotels: AUM का 0.75 प्रतिशत, 10.61 लाख शेयर

इस शेयर पर फिलहाल 3 'बाय' कॉल हैं। यह बीएसई पर 9 अप्रैल को 192.10 रुपये पर बंद हुआ है।

6. Hitachi Energy India: AUM का 0.28 प्रतिशत, 6,083 शेयर

इस शेयर को 18 एनालिस्ट ने खरीदने की सलाह दी है, वहीं 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है। शेयर की मौजूदा कीमत बीएसई पर 11348.25 रुपये है।

पोर्टफोलियो के अन्य बदलाव

HDFC Bank इस स्कीम की सबसे बड़ी होल्डिंग बनी हुई है। मार्च महीने के दौरान, फंड हाउस ने HDFC Bank के करीब 1.90 लाख शेयर खरीदे, जिससे इसके पास बैंक के मौजूद शेयरों की संख्या बढ़कर 11.77 लाख हो गई। KPIT Technologies में फंड हाउस ने अपने पास मौजूद शेयरों की संख्या को बढ़ाकर लगभग 5.85 लाख कर दिया। फरवरी 2025 में यह आंकड़ा 2.85 लाख शेयरों का था। Power Grid के मार्च में लगभग 11.64 लाख शेयर खरीदे गए। अब फंड हाउस के पास इस कंपनी के 19.76 लाख शेयर हैं।

शेयर बाजार में अभी कितनी गिरावट बाकी? ब्लैकरॉक के CEO लैरी फिंक ने दी डराने वाली चेतावनी

हेलियोस लार्ज एंड मिडकैप फंड में बदलाव

लार्ज एंड मिडकैप फंड में, फंड हाउस ने अपनी कैश पोजिशन को 23 प्रतिशत से घटाकर लगभग 2 प्रतिशत कर दिया है। इससे शेयरों की संख्या 36 से बढ़कर 45 हो गई है। 31 मार्च 2025 तक, फंड हाउस के पास 271 करोड़ रुपये का AUM था। लार्ज एंड मिडकैप फंड में मार्च महीने के दौरान 9 नए शेयर जोड़े गए...

Muthoot Finance: AUM का 2.5 प्रतिशत, 28410 शेयर

Hitachi Energy India: AUM का 2.43 प्रतिशत, 5214 शेयर

ABB India: AUM का 1.52 प्रतिशत, 7419 शेयर

UNO Minda: AUM का 1.37 प्रतिशत, 42,514 शेयर

Schaeffler India: AUM का 1.35 प्रतिशत, 10,863 शेयर

Nippon Life India AMC: AUM का 1.46 प्रतिशत, 68,426 शेयर

Interglobe Aviation: AUM का 1.45 प्रतिशत, 7,685 शेयर

PB Fintech: AUM का 0.94 प्रतिशत, 16,076 शेयर

Vishal Mega Mart: AUM का 1 प्रतिशत, 2.59 लाख शेयर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।