Sammaan Capital Share: सम्मान कैपिटल लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी का इरादा QIP इश्यू के जरिए 2500 करोड़ रुपये जुटाने की है। हालांकि, इसे जरूरी अप्रुवल्स की जरूरत होगी। यह रकम एक या एक से अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से जुटाई जाएगी। कंपनी के शेयरों में आज 11 दिसंबर को 1.24 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 167.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 12,397 करोड़ रुपये है।
शेयरधारकों की मंजूरी लेने की योजना
11 दिसंबर 2024 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में सम्मान कैपिटल के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। यह फंडिंग कंपनी की कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करने और इसके चल रहे ऑपरेशन का सपोर्ट करने में मदद करेगी।
सम्मान कैपिटल 3 जनवरी 2025 को होने वाली एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में प्रस्तावित इक्विटी इश्यू के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेने की योजना बना रहा है। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यमों (OAVM) के माध्यम से रेगुलेटरी जरूरतों के कंप्लायंस में आयोजित की जाएगी।
Sammaan Capital के तिमाही नतीजे
सम्मान कैपिटल ने दूसरी तिमाही के नतीजों में ₹2761 करोड़ का घाटा दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹297.98 करोड़ का मुनाफा हुआ था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और पिछली तिमाही के मुकाबले यह 9.7 फीसदी बढ़ा। QIP पूंजी जुटाने की एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से लिस्टेड कंपनियां इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को शेयर जारी करती है, जिससे पूंजी जुटाने की प्रक्रिया सरल और तेज हो जाती है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।