Get App

गिरते बाजार में जबरदस्त खरीद से Saregama India 11% भागा, एक साल में 54% मजबूत

Saregama India Share Price: सारेगामा इंडिया, भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी है। कारवां, कारवां कैरिओकि, कारवां मिनी और कारवां गो, सारेगामा इंडिया के प्रोडक्ट हैं। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 213.41 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Feb 03, 2025 पर 4:18 PM
गिरते बाजार में जबरदस्त खरीद से Saregama India 11% भागा, एक साल में 54% मजबूत
Saregama India की शुरुआत 1901 में हुई थी।

Saregama India Stock Price: 3 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया के शेयरों में लगभग 11 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दिखी। शेयर बीएसई पर सुबह खुला तो लाल निशान में लेकिन फिर बंपर खरीद की बदौलत पिछले बंद भाव से 12.5 प्रतिशत तक उछलकर 548.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 540.75 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का मार्केट कैप 10,400 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सारेगामा इंडिया, भारत की सबसे पुरानी म्यूजिक लेबल कंपनी है। कंपनी की शुरुआत 1901 में हुई थी। कंपनी का मालिकाना हक आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप ऑफ कंपनीज के पास है। कारवां, कारवां कैरिओकि, कारवां मिनी और कारवां गो, सारेगामा इंडिया के प्रोडक्ट हैं।

एक साल में Saregama India का शेयर 54 प्रतिशत मजबूत

बीएसई के डेटा के मुताबिक, सारेगामा इंडिया का शेयर पिछले एक साल में 54 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं केवल एक सप्ताह में कीमत 15 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर 688.50 रुपये 1 अक्टूबर 2024 को देखा था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 338.95 रुपये 13 मार्च 2024 को दर्ज किया गया। अपर प्राइस बैंड 585 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 390 रुपये पर है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें