Saregama India Stock Price: 3 फरवरी को शेयर बाजार में गिरावट के बीच म्यूजिक लेबल कंपनी सारेगामा इंडिया के शेयरों में लगभग 11 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दिखी। शेयर बीएसई पर सुबह खुला तो लाल निशान में लेकिन फिर बंपर खरीद की बदौलत पिछले बंद भाव से 12.5 प्रतिशत तक उछलकर 548.70 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 11 प्रतिशत बढ़त के साथ 540.75 रुपये पर सेटल हुआ।
