Get App

SBI बॉन्ड की मदद से जुटाएगा ₹20000 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर 2% चढ़ा

SBI Share Price: इस बीच भारतीय स्टेट बैंक ने अपना 25000 करोड़ रुपये का QIP लॉन्च कर दिया है। अगर यह फुली सब्सक्राइब हो जाता है, तो यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा QIP होगा। SBI के शेयर पर कवरेज करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 6:41 PM
SBI बॉन्ड की मदद से जुटाएगा ₹20000 करोड़, बोर्ड ने दी मंजूरी; शेयर 2% चढ़ा
SBI में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 57.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान बॉन्ड्स की मदद से 20000 करोड़ रुपये जुटाएगा। प्रपोजल को बैंक के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। फंड जुटाने के लिए बैंक, डोमेस्टिक इनवेस्टर्स को Basel III कंप्लायंट एडिशनल टीयर 1 और टीयर 2 बॉन्ड जारी करेगा। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि जहां भी जरूरी होगा, सरकार की मंजूरी ली जाएगी।

16 जुलाई को SBI का शेयर BSE पर दिन में 2 प्रतिशत तक चढ़कर 834 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 831.55 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 7.42 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। शेयर 2 साल में 42 प्रतिशत और 3 महीनों में 8 प्रतिशत चढ़ा है। बैंक में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 57.43 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

SBI के शेयर पर कवरेज करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इसे 'बाय' रेटिंग दी है। वहीं 9 ने 'होल्ड' और एक ने 'सेल' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने जून महीने में SBI के शेयर के लिए “बाय” रेटिंग के साथ 960 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया।

लॉन्च किया ₹25000 करोड़ का QIP

सब समाचार

+ और भी पढ़ें