गवर्नमेंट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक SBI की योजना 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। खुलासे के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अगले हफ्ते एडिशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT-1 Bonds) के जरिए 5 हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इस फंड का इस्तेमाल बैंक के कोर इक्विटी कैपिटल को बेहतर करने और देश में बढ़ती क्रेडिट की मांग में किया जाएगा। हालांकि बैंक के शेयरों पर इस खुलासे का फिलहाल कोई खास असर नहीं दिख रहा है। अभी BSE पर यह 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 803.60 रुपये के भाव (SBI Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 807.60 रुपये के हाई और 802.30 रुपये के निचले स्तर तक आया था।
सितंबर में SBI ने जुटाए थे ₹7500 करोड़
सितंबर तक बैंक टियर-2 बॉन्ड्स के जरिए 15000 करोड़ रुपये जुटा चुका था। पिछले महीने सितंबर में एसबीआई ने 7500 करोड़ रुपये जुटाए थे। ये पैसे बेसेल 3 के नियमों के हिसाब से वित्त वर्ष 2025 के लिए टियर-2 बॉन्ड्स के दूसरे इश्यू के जरिए जुटाए गए थे। इसका कूपन रेट 7.33 फीसदी है। एसबीआई बॉन्ड्स का टेन्योर 15 वर्षों का है जिसमें 10 साल के बाद कॉल ऑप्शन है। इसका बेस इश्यू साइज 4 हजार करोड़ रुपये का था जिसे तीन गुना से अधिक बोलियां मिली।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
एसबीआई के शेयरों ने निवेशकों की शानदार कमाई कराई है। कोरोना महामारी के दौरान मई 2020 में यह 150 रुपये के नीचे तक फिसल गया था और अब यह 800 रुपये के पार है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह 543.15 रुपए पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 8 महीने में यह करीब 68 फीसदी उछलकर 3 जून 2024 को 912.10 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की यह तेजी थम गई और फिलहाल इस हाई से यह करीब 11 फीसदी डाउनसाइड है।