गिरते बाजार में SBI के शेयरों में कमाई का मौका, अभी इनवेस्ट करने पर 16% मिल सकता है रिटर्न

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस सरकारी बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी है। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बैंक के मैनेजमेंट ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3 फीसदी से ऊपर बने रहने का अनुमान जताया है। एसबीआई की क्रेडिट कॉस्ट में कमी आ सकती है। बैंक की लोन ग्रोथ 13-14 फीसदी रह सकती है

अपडेटेड Mar 04, 2025 पर 6:00 PM
Story continues below Advertisement
एसबीआई को कवर करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है।

अगर आप गिरते बाजार में कमाई कराने वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के स्टॉक में इनवेस्ट कर सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एसबीआई की रेटिंग बढ़ाई है। उसने पहले इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी थी। उसने अपना रुख बदलते हुए एसबीआई के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इसके शेयरों का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 830 रुपये पर दिया है। एसबीआई का स्टॉक 4 मार्च को 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 716 रुपये पर क्लोज हुआ।

शेयरों में आ सकती है 16 फीसदी तेजी

सिटी ने SBI के स्टॉक के लिए जो प्राइस टारगेट दिया है, उसका मतलब है कि इस स्टॉक में निवेश करने पर करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है। इस सरकारी बैंक की एसेट क्वालिटी अच्छी है। सिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बैंक के मैनेजमेंट ने नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3 फीसदी से ऊपर बने रहने का अनुमान जताया है। सिटी का मानना है कि बैंक का NIM 2025-27 के दौरान 2.9 से 3 फीसदी के बीच रह सकता है।


RBI के रिस्क वेट घटाने से फायदा

एसबीआई का अनसेक्योर्ड रिटेल लोन का स्लिपेज 0.5 फीसदी बना हुआ है। बैंक एसएमई-2 पूल स्लिपेज भी कंट्रोल में है। रिजर्व बैंक (RBI) ने एनबीएफसी को दिए जाने वाले रिस्क-वेट को 125 बेसिस प्वाइंट्स से घटाकर 100 बेसिस प्वाइंट्स कर दिया है। इससे SBI का सीईटी-1 रेशियो 25 से 30 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ जाएगा। हालांकि, मार्केट में कमजोर सेंटिमेंट को देखते हुए एसबीआईओ इक्विटी कैपिटल जुटाने में दिक्कत आ सकती है।

शेयरों का प्रदर्शन निफ्टी बैंक के मुकाबले कमजोर

सिटी ने कहा है कि एसबीआई की क्रेडिट कॉस्ट में कमी आ सकती है। बैंक की लोन ग्रोथ 13-14 फीसदी रह सकती है। इस वजह से सिटी ने एसबीआई की कमाई के अनुमान को FY26-27 के दौरान 1-2 फीसदी बढ़ा दिया है। खास बात यह है कि बीते तीन महीनों, छह महीनों और 12 महीनों में एसबीआई के शेयरों का प्रदर्शन Nifty Bank के मुकाबले कमजोर रहा है। इसका मतलब है कि एसबीआई के शेयरों की वैल्यूएशन काफी अट्रैक्टिव लेवल पर आ गई है। स्टॉक में प्राइस-टू-बुक के सिर्फ 0.85 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें: ब्रोकरेज फर्मों के Referral Program की हो सकती है वापसी, जानिए क्या है यह पूरा मामला

40 एनालिस्ट्स ने स्टॉक खरीदने की दी सलाह

एसबीआई को कवर करने वाले 50 एनालिस्ट्स में से 40 ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। सात एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को निवेशकों को अपने पास बनाए रखने की सलाह दी है। सिर्फ तीन एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक को बेचने की सलाह दी है। बीते एक साल में यह स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा गिरा है। सस्ते भाव पर निवेश करने पर इस स्टॉक में अच्छी कमाई हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।