Get App

SBI ने 1.25 अरब डॉलर का लोन लेने का प्लान बनाया, यह इस साल का सबसे बड़ा डॉलर लोन होगा

SBI इस लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतें पूरी करने के लिए करेगा। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी ब्रांच के जरिए यह लोन ले रहा है। यह इस साल किसी इंडियन कंपनी का सबसे बड़ा डॉलर लोन होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 2:37 PM
SBI ने 1.25 अरब डॉलर का लोन लेने का प्लान बनाया, यह इस साल का सबसे बड़ा डॉलर लोन होगा
इस लोन पर एसबीआई को सेक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 1.25 अरब डॉलर का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक एसबीआई की मदद कर रहे हैं। इस लोन पर एसबीआई को सेक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। सूत्रों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है।

गुजरात की ब्रांच के जरिए लोन लेगा एसबीआई

SBI गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी ब्रांच के जरिए यह लोन ले रहा है। लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। इस बारे में एसबीआई को भेजे मेल का कोई जवाब नहीं मिला है। एसबीआई कुछ लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा है। एनबीएफसी ने इंडिया में सख्त नियमों की वजह से डॉलर में लोन जुटा रही हैं। एनबीएफसी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: SEBI : कंपनियां रॉयल्टी के पेमेंट में नहीं दे रही पूरी जानकारी, जानिए क्या है पूरा मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें