स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 1.25 अरब डॉलर का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक एसबीआई की मदद कर रहे हैं। इस लोन पर एसबीआई को सेक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस प्वाइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। सूत्रों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है।
