कंज्यूमर स्टॉक्स में शानदार तेजी का दौर जारी है। हालांकि फंड मैनेजर इसमें आगे भी तेजी के आसार नहीं देख रहे हैं क्योंकि मार्जिन रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहे हैं और कंपनियां भी निवेश बढ़ाने पर जोर नहीं दे रही हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट के डिप्टी इक्विटी चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर Anish Tawakley का मानना है कि कंज्यूमर कंपनियों की अर्निंग ग्रोथ निराश कर सकती है। अनीष का यह भी कहना है कि जब तक कंपनियां ब्रांड बिल्डिंग, मार्केटिंग, प्रोडक्ट इनोवेशन और कंज्यूमर स्पेंडिंग पर खर्च नहीं बढ़ाती हैं, वॉल्यूम यानी सेल्स में रिकवरी की संभावना नहीं है। अनीष 480 करोड़ डॉलर के फंड को मैनेज करते हैं। उनके आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड ब्लूचिप इक्विटी फंड ने पिछले तीन साल में अपने 94 फीसदी पियर्स से ज्यादा रिटर्न दिया है।