Get App

SEBI ने HCL टेक के दो प्रोमोटर ग्रुप इकाइयों के शेयरों के ट्रांसफर को दी मंजूरी, नादर परिवार के उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ

ट्रांसफर के बाद एचसीएल टेक के प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कुल शेयरधारिता 60.82 फीसदी पर बरकरार रहेगी। वर्तमान में, रोशनी नादर के पास वीएसआईपीएल की 10.33 फीसदी हिस्सेदारी है और शिव नादर के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 10:29 AM
SEBI ने HCL टेक के दो प्रोमोटर ग्रुप इकाइयों के शेयरों के ट्रांसफर को दी मंजूरी, नादर परिवार के उत्तराधिकार योजना का रास्ता साफ
वर्तमान में, रोशनी नादर के पास वीएसआईपीएल की 10.33 फीसदी हिस्सेदारी है और शिव नादर के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है

बाजार नियामक ने रोशनी नादर मल्होत्रा ​​को उनके पिता और एचसीएल समूह के संस्थापक शिव नादर से एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की दो प्रमोटर समूह कंपनियों में मेजोरिटी हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। यह नादर परिवार के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है। इस ट्रांसफर के बाद, एचसीएल टेक के प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी 60.82 फीसदी पर बरकरार रहेगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा 22 नवंबर को पारित एग्जेम्पशन ऑर्डर ने रोशनी नादर को वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड (वीएसआईपीएल) और एचसीएल कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (एचसीएल कॉर्प) के शेयरों का अधिग्रहण करने की अनुमति दे दी है। एचसीएल कॉर्प भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत एक नान-डिपॉजिट गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) है।

वीएसआईपीएल के पास एचसीएल टेक में 44.17 फीसदी हिस्सेदारी है। एचसीएल कॉर्प के पास भी एचसीएल टेक में 0.17 फीसदी हिस्सेदारी है। रोशनी नादर ने वीएसआईपीएल की 47 फीसदी शेयर पूंजी शिव नादर से तथा एचसीएल कॉर्प की 47 फीसदी शेयर पूंजी शिव नादर से ट्रांसफर करने की अनुमति के लिए सेबी से आवेदन किया था।

वर्तमान में, रोशनी नादर के पास वीएसआईपीएल की 10.33 फीसदी हिस्सेदारी है और शिव नादर के पास 51 फीसदी हिस्सेदारी है। रोशनी नादर के पास एचसीएल कॉर्प की 10.33 फीसदी हिस्सेदारी है। शिव नादर के पास भी एचसीएल कॉर्प की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस ट्रांसफर के बाद, रोशनी नादर के पास वीएसआईपीएल की 57.33 फीसदी हिस्सेदारी होगी और शिव नादर के पास 4 फीसदी हिस्सेदारी होगी। इसी तरह रोशनी नादर के पास एचसीएल कॉर्प की 57.33 फीसदी हिस्सेदारी होगी और शिव नादर के पास 4 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें