बाजार नियामक ने रोशनी नादर मल्होत्रा को उनके पिता और एचसीएल समूह के संस्थापक शिव नादर से एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की दो प्रमोटर समूह कंपनियों में मेजोरिटी हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। यह नादर परिवार के उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है। इस ट्रांसफर के बाद, एचसीएल टेक के प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कुल हिस्सेदारी 60.82 फीसदी पर बरकरार रहेगी।
