सेबी की 12 सितंबर की बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले होने की उम्मीद है। रेगुलेटर कंपनियों के लिए इश्यू पेश करने के नियमों को नरम बनाने के साथ ही रिटेल इनवेस्टर्स के हित में बड़े फैसले ले सकता है। सूत्रों का कहना है कि आज की बैठक में बोर्ड के सामने सबसे बड़ा मसला बड़ी कंपनियों के आईपीओ से जुड़ा है। उम्मीद है कि बड़ी कंपनियों के लिए आईपीओ के नियमों को आसान बनाया जा सकता है। यह सेबी के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय की अध्यक्षता में बोर्ड की तीसरी बैठक है। पांडेय ने इस साल 1 मार्च को सेबी प्रमुख की जिम्मेदारी संभाली थी।