स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी ने तमाम अनुमानों को झुठलाते हुए 30 सितंबर की बैठक में इंडेक्स-डेरिवेटिव नियमों में कोई बदलाव नहीं किया। बाजार से जुड़े खिलाड़ियों की इस बैठक पर खास नजर थी। दरअसल, लोगों की नजरें इस बात पर थीं कि क्या मार्केट रेगुलेटर उन प्रस्तावों को लागू करेगा, जो उसने कुछ महीने पहले कंसल्टेशन पेपर के जरिये जारी किया है।