दुनिया की बड़ी टेक कंपनी अमेजन इस फेस्टिव सीजन में अपने ह्यूमन रिसोर्स (HR) विभाग में लगभग 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। कंपनी के अंदर इस विभाग को पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT) टीम कहा जाता है, जिसमें भर्ती, टेक्नोलॉजी और पारंपरिक HR के कामकाज शामिल हैं। अमेजन की PXT टीम में 10,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, और ये छंटनी इनमें सबसे अधिक प्रभाव डालेगी। इसके अलावा कंपनी के अन्य डिपार्टमेंट्स में भी कटौतियां हो सकती हैं, लेकिन अभी कुल कितने लोग प्रभावित होंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है।