Get App

Diwali stocks: दिवाली पर ये 3 शेयर करेंगे धमाका! मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने लगाया दांव

Diwali stocks picks 2025: शेयर बाजार का पिछले एक साल का रिटर्न सीमित रहा है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि संवत 2082 निवेशकों के लिए फिर से चमक और उत्साह लेकर आएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) में वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि नए संवत में सेंसेक्स और निफ्टी से 15-20% तक का रिटर्न मिल सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:17 PM
Diwali stocks: दिवाली पर ये 3 शेयर करेंगे धमाका! मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने लगाया दांव
Diwali stocks picks 2025: सिद्धार्थ खेमका ने स्विगी, एक्सिस मैक्स लाइफ और इंडियन होटल्स पर दांव लगाने की सलाह दी है

Diwali stocks picks 2025: शेयर बाजार का पिछले एक साल का रिटर्न सीमित रहा है। हालांकि अब उम्मीद की जा रही है कि संवत 2082 निवेशकों के लिए फिर से चमक और उत्साह लेकर आएगा। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOSL) में वेल्थ मैनेजमेंट के रिसर्च हेड, सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि नए संवत में सेंसेक्स और निफ्टी से 15-20% तक का रिटर्न मिल सकता है।

खेमका ने कहा कि कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार, RBI की ओर से ब्याज दरों में संभावित कटौती, और नए आर्थिक सुधार शेयर बाजारों के लिए बड़ा बूस्टर साबित हो सकती हैं। मनीकंट्रोल से बातचीत में सिद्धार्थ खेमका ने तीन ऐसे “फेस्टिव स्टॉक्स” भी साझा किए, जो इस दिवाली निवेशकों के पोर्टफोलियो को‘धमाकेदार’ बना सकते हैं।

1. स्विगी (Swiggy)

सिद्धार्थ खेमका की लिस्ट में पहला नाम है स्विगी। उन्होंने इस शेयर के लिए 550 रुपये का टरागेट प्राइस तय किया है। यह इसमें मौजूदा स्तर से करीब 25% तक की तेजी का अनुमान है। खेमका के मुताबिक यह स्टॉक ‘फाउंटेन क्रैकर’ की तरह है जो पोर्टफोलियो में हर ओर चमक बिखेरेगा। उन्होंने कहा, “क्विक कॉमर्स सेगमेंट में कॉम्पिटीशन अब घट रहा है, डिस्काउंटिंग कम हुई है और प्रॉफिटेबिलिटी नजदीक है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें