Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक बार फिर नई उम्मीदें जग रही हैं। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) ने संवत 2082 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन टेक्निकल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आने वाले 12 महीनों में 100% तक की तेजी देखने को मिल सकता है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च (डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स) सचितानंद उठेकर ने बताया कि ये स्टॉक्स मजबूत चार्ट पैटर्न और बाजार में मौजूद लिक्विडिटी के सहारे लंबी रैली दे सकते हैं।