Get App

Diwali Stocks 2025: ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने बताए 10 ‘धमाकेदार’ स्टॉक्स, 100% तक मिल सकता है रिटर्न

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक बार फिर नई उम्मीदें जग रही हैं। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) ने संवत 2082 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन टेक्निकल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आने वाले 12 महीनों में 100% तक की तेजी देखने को मिल सकता है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 9:21 AM
Diwali Stocks 2025: ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने बताए 10 ‘धमाकेदार’ स्टॉक्स, 100% तक मिल सकता है रिटर्न
Diwali Stock Picks 2025: ट्रेडबुल्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,800 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट जोन साबित हो सकता है

Diwali Stock Picks 2025: दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में एक बार फिर नई उम्मीदें जग रही हैं। ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज (Tradebulls Securities) ने संवत 2082 के लिए अपने 10 हाई-कन्विक्शन टेक्निकल स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में आने वाले 12 महीनों में 100% तक की तेजी देखने को मिल सकता है। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट-रिसर्च (डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल्स) सचितानंद उठेकर ने बताया कि ये स्टॉक्स मजबूत चार्ट पैटर्न और बाजार में मौजूद लिक्विडिटी के सहारे लंबी रैली दे सकते हैं।

ट्रेडबुल्स का कहना है कि निफ्टी 50 फिलहाल कंस्ट्रक्टिव कंसोलिडेशन जोन में है और इसके लिए 25,800 का स्तर एक अहम ब्रेकआउट जोन साबित हो सकता है। अगर निफ्टी इस स्तर के ऊपर मजबूती से टिकता है, तो अगला लक्ष्य 27,255 तक जा सकता है।

ट्रेडबुल्स के टॉप 10 दिवाली स्टॉक पिक्स-

1. अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें