ICICI Bank Q2 Result: आईसीआईसीआई बैंक ने आज 18 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही बैंक के लिए मिली-जुली रही। सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5% से अधिक उछलकर करीब ₹12,359 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 3% से अधिक गिरावट आई है। इसी प्रकार ब्याज से बैंक की शुद्ध कमाई भी सालाना आधार पर बढ़ी लेकिन तिमाही आधार पर हल्की फीकी हुई। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.38% के उछाल के साथ ₹1436.70 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।