Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स की एक्सपायरी के 10 धुरंधर; Eternal, Axis Bank और Godavari Biorefineries का धमाल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1-1% से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज जोमैटो (Zomato) की एटर्नल (Eternal), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज (Godavari Biorefineries) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 17:02
Gainers & Losers: सेंसेक्स की एक्सपायरी के 10 धुरंधर; Eternal, Axis Bank और Godavari Biorefineries का धमाल

Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1196.25 (+2.33%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस बढ़ाया तो एक्सिस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.16% उछलकर ₹1217.65 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टारगेट प्राइस ₹1,340 से बढ़ाकर ₹1,460 और जेफरीज ने ₹1,370 से बढ़ाकर ₹1,430 कर दिया है। दोनों ने ही इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

Rubicon Research । मौजूदा भाव: ₹627.45 (+29.37%)
लिस्टिंग के दिन रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों को तगड़ा रिस्पांस मिला। इसका आईपीओ 109 गुना भरा था तो सभी को शेयर नहीं मिले थे। आज ₹485 के शेयर ₹620.10 पर लिस्ट होने के बाद ₹639.00 तक पहुंच गए थे जिससे आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 31.75% तक पहुंच गया था।

Craftsman Automation । मौजूदा भाव: ₹6816.80 (+6.14%)
होसुर के शूलगिरी में क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन ने अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कॉमर्शियल ऑपरेशंस आज से शुरू किया तो 6.75% चढ़कर ₹6856.50 पर पहुंच गए।

Godavari Biorefineries । मौजूदा भाव: ₹263.45 (+10.00%)
एंटी-कैंसर कंपाउंड के लिए यूरोप में पेटेंट मिलने पर गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के शेयर आज 10% उछलकर ₹263.45 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह कंपाउंड ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए है।

Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1264.00 (+2.51%)
भारत फोर्जे ने पर्ल 10एक्स इंजन के फैन ब्लेड बनाने के लिए रोल्स-रॉयस के साथ रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.53% उछलकर ₹1276.55 पर पहुंच गए।

Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹348.40 (-1.73%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले जोमैटो की एटर्नल के शेयर 3.91% उछलकर ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद शेयरों को शॉक लगा और इस रिकॉर्ड हाई से यह 8.18% टूटकर ₹338.25 पर आ गए। कंसालिडेटेड लेवल पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 63.07% टूटकर ₹65 करोड़ पर आ गया।

Key Corporation । मौजूदा भाव: ₹113.00 (-1.57%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹5.86 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹2.55 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर की कॉरपोरेशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% फिसलकर ₹105.40 पर आ गए।

HDB Financial । मौजूदा भाव: ₹737.45 (-0.79%)
सितंबर तिमाही के मिले-जुले कारोबारी नतीजे पर एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.37% फिसलकर ₹733.15 तक आ गए थे। करीब तीन पहले 2 जुलाई को इसके ₹740 के शेयर लिस्ट हुए थे। हाई प्रोविजंस के चलते सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.7% गिरकर ₹581 करोड़ पर आ गया।

TANFAC Industries । मौजूदा भाव: ₹4123.70 (-1.56%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टैनफैक इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 10.98% गिरकर ₹17.18 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.60% फिसलकर ₹4079.95 पर आ गए।

Cian Agro । मौजूदा भाव: ₹3287.15 (-5.00%)
8 अगस्त से लगातार ग्रीन जोन में और इक्का-दुक्का दिनों को छोड़कर हर कारोबारी दिन अपर सर्किट पर जाने वाले सियान एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की तेजी आज थमी और यह 5% टूटकर ₹₹3287.15 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें