Axis Bank । मौजूदा भाव: ₹1196.25 (+2.33%)
सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने टारगेट प्राइस बढ़ाया तो एक्सिस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.16% उछलकर ₹1217.65 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टारगेट प्राइस ₹1,340 से बढ़ाकर ₹1,460 और जेफरीज ने ₹1,370 से बढ़ाकर ₹1,430 कर दिया है। दोनों ने ही इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
Rubicon Research । मौजूदा भाव: ₹627.45 (+29.37%)
लिस्टिंग के दिन रुबिकॉन रिसर्च के शेयरों को तगड़ा रिस्पांस मिला। इसका आईपीओ 109 गुना भरा था तो सभी को शेयर नहीं मिले थे। आज ₹485 के शेयर ₹620.10 पर लिस्ट होने के बाद ₹639.00 तक पहुंच गए थे जिससे आईपीओ निवेशकों का मुनाफा 31.75% तक पहुंच गया था।
Craftsman Automation । मौजूदा भाव: ₹6816.80 (+6.14%)
होसुर के शूलगिरी में क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन ने अपनी नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कॉमर्शियल ऑपरेशंस आज से शुरू किया तो 6.75% चढ़कर ₹6856.50 पर पहुंच गए।
Godavari Biorefineries । मौजूदा भाव: ₹263.45 (+10.00%)
एंटी-कैंसर कंपाउंड के लिए यूरोप में पेटेंट मिलने पर गोदावरी बॉयोरिफाइनरीज के शेयर आज 10% उछलकर ₹263.45 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह कंपाउंड ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए है।
Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1264.00 (+2.51%)
भारत फोर्जे ने पर्ल 10एक्स इंजन के फैन ब्लेड बनाने के लिए रोल्स-रॉयस के साथ रणनीतिक साझेदारी का विस्तार किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.53% उछलकर ₹1276.55 पर पहुंच गए।
Eternal (Zomato) । मौजूदा भाव: ₹348.40 (-1.73%)
सितंबर तिमाही के नतीजे आने से पहले जोमैटो की एटर्नल के शेयर 3.91% उछलकर ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद शेयरों को शॉक लगा और इस रिकॉर्ड हाई से यह 8.18% टूटकर ₹338.25 पर आ गए। कंसालिडेटेड लेवल पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 63.07% टूटकर ₹65 करोड़ पर आ गया।
Key Corporation । मौजूदा भाव: ₹113.00 (-1.57%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹5.86 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹2.55 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर की कॉरपोरेशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.19% फिसलकर ₹105.40 पर आ गए।
HDB Financial । मौजूदा भाव: ₹737.45 (-0.79%)
सितंबर तिमाही के मिले-जुले कारोबारी नतीजे पर एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.37% फिसलकर ₹733.15 तक आ गए थे। करीब तीन पहले 2 जुलाई को इसके ₹740 के शेयर लिस्ट हुए थे। हाई प्रोविजंस के चलते सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.7% गिरकर ₹581 करोड़ पर आ गया।
TANFAC Industries । मौजूदा भाव: ₹4123.70 (-1.56%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टैनफैक इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 10.98% गिरकर ₹17.18 करोड़ पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.60% फिसलकर ₹4079.95 पर आ गए।
Cian Agro । मौजूदा भाव: ₹3287.15 (-5.00%)
8 अगस्त से लगातार ग्रीन जोन में और इक्का-दुक्का दिनों को छोड़कर हर कारोबारी दिन अपर सर्किट पर जाने वाले सियान एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की तेजी आज थमी और यह 5% टूटकर ₹₹3287.15 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद हुआ।