कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के 200 से अधिक कर्मचारियों ने 5 सितंबर को मुंबई में सेबी के हेडक्वार्टर पर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सेबी की ओर से हाल ही में जारी बयान को लेकर था। दरअसल एक दिन पहले खबर आई थी कि सेबी के कर्मचारियों ने सरकार को लेटर लिखकर मार्केट रेगुलेटर के कार्यालयों में ‘टॉक्सिक वर्क कल्चर’ पर चिंता जताई है। इस पर सेबी ने बयान जारी कर अनप्रोफेशनल वर्क कल्चर होने के दावों को गलत ठहराया था और कहा था कि उसके कर्मचारियों के आवास किराया भत्ते (HRA) से जुड़े मुद्दों को बाहरी तत्व गलत दिशा रहे हैं।