भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के गवर्निंग बॉडी के सदस्यों की बैठक 30 सितंबर को होने वाली है। इस पर आज बाजार की बारीकी से नजर रहेगी। इसमें तमाम बाजार भागादीरों और मध्यस्थों से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं, जिनमें इंडेक्स डेरिवेटिव ढांचे को मजबूत करने का बड़ा निर्णय भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक F&O एक्सपायरी के नियम बदलने पर फैसला हो सकता है इसके अलावा इनसाइडर ट्रेडिंग नियम का भी दायरा बढ़ सकता है।