SEBI ने 10 फर्मों और इंडिविजुअल्स पर 3.42 करोड़ रुपये की पेनाल्टी लगाई है। इनमें Birla Pacific Medspa (BPML) और Yashovardhan Birla शामिल हैं। इन पर लिस्टिंग एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही बिड़ला पैसेफिक मेडस्पा के IPO से हासिल रकम के दुरुपयोग का भी आरोप है।