सेबी ने आईपीओ से जुटाए गए पैसे से लोन चुकाने पर ऐतराज जताया है। मार्केट रेगुलेटर का मानना है कि आईपीओ से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल प्रमोटर या प्रमोटर से जुड़ी कंपनी के लोन को चुकाने के लिए नहीं होना चाहिए। सेबी ने इस वजह से कई कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी नहीं दी है। उसने कंपनियों से कहा है कि उन्हें आईपीओ के पैसे के इस्तेमाल के प्लान में बदलाव करना होगा। सेबी का मानना है कि कंपनियों को प्रमोटर के लोन के पैसे चुकाने के लिए दूसरे स्रोत का इस्तेमाल करना चाहिए। इस मसमले से जुड़े लोगों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर इस बारे में बताया।