सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने बुधवार को निवेशकों को जागरुक और शिक्षित करने के लिए ‘Saa ₹thi’ मोबाइल ऐप लॉन्च की है। इस ऐप का लक्ष्य निवेशकों के बीच सिक्योरिटी मार्केट के बिसिक कॉन्सेप्ट को लेकर जानकारी पैदा करना है। इसके अलावा इसके जरिए KYC की प्रक्रिया, इक्विटी मार्केट में ट्रेडिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया और म्यूचुअल फंडों, बाजार में हाल में हुए विकास, निवेशकों की समस्याओं के सामधान की प्रणाली आदि से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
