SEBI News : पूरे बाजार की नजर 12 सितंबर को होने वाली सेबी बोर्ड बैठक पर है। सूत्रों के मुताबिक सेबी इस बैठक में कई बड़े फैसले ले सकता है। इस पर ज्यादा डिटेल्स के साथ moneycontrol.com के ब्रजेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को होने वाली SEBI की बोर्ड बैठक में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Ease Of Doing Business) को बढ़ावा देने पर फोकस होगा।