Get App

SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर सख्त SEBI, बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव कम होने की उम्मीद

Bank Nifty Index : कुछ खास शेयरों के ज्यादा वेटेज का मुद्दा परेशानी वजह बन गया है। बैंक निफ्टी में HDFC बैंक और ICICI बैंक का वेटेज 55 फीसदी से ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 12:10 PM
SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर सख्त SEBI, बैंक निफ्टी में उतार-चढ़ाव कम होने की उम्मीद
Bank Nifty Index : कुछ खास शेयरों के ज्यादा वेटेज का मुद्दा परेशानी का सबब बन गया है। बैंक निफ्टी में HDFC बैंक और ICICI बैंक का वेटेज 55 फीसदी से ज्यादा है

SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर SEBI ने सख्त रुख अपनाते हुए नॉन बेंचमार्क इंडेक्स पर एक कंसलटेशन पेपर जारी किया है। इस कंसलटेशन पेपर में रेगुलेटर ने प्रस्ताव रखा है कि किसी एक शेयर का वेटेज 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। टॉप 3 शेयरों के वेटेज लिमिट भी 45 फीसदी रखी गई है। बता दें कि बैंक निफ्टी और बैंकेक्स में शेयरों के ज्यादा वेटेज से उतार-चढाव को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।

SEBI का नया कंसलटेशन पेपर

सेबी ने नॉन बेंचमार्क इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर कंसलटेशन पेपर जारी किया है। इसमें SEBI का प्रस्ताव है कि इंडेक्स मे कम से कम 14 शेयर होने चाहिए। इंडेक्स में किसी भी शेयर का वेटेज 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इंडेक्स में टॉप 3 शेयरों का वेटेज 45 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। सेबी चाहता है कि इंडेक्स में कुछ शेयरों का बहुत ज्यादा वेटेज ना हो। सेबी ने इस पर 8 सितंबर तक सभी पक्षों से राय मांगी है।

इंडेक्स में कम हो वोलेटिलिटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें