SEBI News : इंडेक्स में शेयरों के वेटेज पर SEBI ने सख्त रुख अपनाते हुए नॉन बेंचमार्क इंडेक्स पर एक कंसलटेशन पेपर जारी किया है। इस कंसलटेशन पेपर में रेगुलेटर ने प्रस्ताव रखा है कि किसी एक शेयर का वेटेज 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए। टॉप 3 शेयरों के वेटेज लिमिट भी 45 फीसदी रखी गई है। बता दें कि बैंक निफ्टी और बैंकेक्स में शेयरों के ज्यादा वेटेज से उतार-चढाव को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं।