जेन स्ट्रीट के खिलाफ सेबी की जांच से इंडिया में ऑपरेट करने वाली ग्लोबल हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (एचएफटी) फर्मों में हड़कंप मच गया है। सेबी ने 3 जुलाई को अपने अंतरिम आदेश में जेन स्ट्रीट पर बैन लगा दिया। जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियां इंडियन स्टॉक मार्केट में किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगी। इंडिया में कई ग्लोबल एचएफटी फर्में ऑपरेट करती हैं। ये कंपनियां कैपिटल के ट्रांसफर के लिए कॉम्प्लेक्स स्ट्रक्चर का इस्तेमाल करती हैं।
