Get App

सीधा सौदा (1 जून) - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा

हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में बतायेंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप कर सकते हैं कमाई

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 11:36 AM
सीधा सौदा (1 जून) - कमाई वाले 20 बेहतरीन स्टॉक्स जहां मिलेगा दमदार मुनाफा

सीएनबीसी-आवाज़ पर हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा अनोखा मुकाबला, जो आपके लिए फायदेमंद है । सीधा सौदा में टी-20 के मजे के साथ आपको शेयर बाजार में आज ट्रेड करने के लिए कई मौके मिलेंगे।

दरअसल, इस शो में हम आपको उन 20 स्टॉक्स के बारे में जानकारी देंगे जिनमें आज ट्रेडिंग कर के आप मुनाफा कमा सकते हैं। भले ही वो शेयर चढ़े या लुढ़के आपको फायदा देकर ही जाएंगे। यानी 20 शेयरों में आज खरीदने या बेचने पर सलाह पाकर आप दमदार कमाई कर सकते हैं।

हमारी पहली टीम के कप्तान हैं रिसर्च एनालिस्ट  नीरज वाजपेयी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स उनकी टीम में शामिल हैं।

नीरज की टीम

INGERSOLL RAND: खरीदें-993 रुपये, लक्ष्य-1025 रुपये, स्टॉपलॉस-985 रुपये

MONTE CARLO: खरीदें-287.50 रुपये, लक्ष्य-296 रुपये, स्टॉपलॉस-284.5 रुपये

NAHAR INDUSTRIAL: खरीदें-60 रुपये, लक्ष्य-70 रुपये, स्टॉपलॉस-58 रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें