सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

TUBE INVESTMENT पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की सब्सिडियरी में मल्टीपल प्राइवेट इक्विटी फंड III ने निवेश किया है । Tl क्लीन मोबिलिटी में फंड द्वारा 267 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडियरी में SBI ने भी 133 करोड़ रुपये का निवेश किया है

अपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
RPP INFRA पर एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी को बरेली में जेल की पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत के लिए 148.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    क्रूड में दूसरे दिन भी तेजी नजर आ रही है। कुर्दिस्तान की ओर से सप्लाई की दिक्कतों से भाव में इजाफा हुआ है। कच्चे तेल के भाव 1% चढ़कर 79 डॉलर के करीब पहुंच गये हैं। इसके साथ ही सोने में भी मजबूती नजर आई है। लिहाजा आज भी तेल कंपनियों और गोल्ड लोन कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं वेदांता के बोर्ड ने 20 रुपये 50 पैसे प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इस स्टॉक में भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है। जबकि सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ASTER DM और GR INFRA सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं।

    यतिन मोता की टीम

    1. ASTER DM (GREEN)

    डॉ मूपेन फैमिली ने कंपनी में 4% हिस्सेदारी बढ़ाई। डॉ मूपेन फैमिली ने 460 करोड़ रुपये में 4% हिस्सेदारी खरीदी


    2. NBCC (INDIA) (GREEN)

    कंपनी को SIDBI से 146.4 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। कंस्ट्रक्शन, रीडेवलपमेंट, फैसिलिटी मैनेजमेंट के लिए ऑर्डर मिला

    3. VEDANTA (GREEN)

    बोर्ड ने 20.5 रुपये/शेयर के 5वें अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल होगी

    4. NTPC (GREEN)

    NTPC रिन्यूएबल एनर्जी ने ग्रीनको जीरोक के साथ करार किया। 1300 MW क्लीन पावर की सप्लाई के करार किया। काकीनाडा में ग्रीन अमोनिया प्लांट में पावर की सप्लाई होगी

    5. PNB HOUSING FINANCE (GREEN)

    275 रुपये/शेयर के भाव पर 29:59 के रेश्यो में राईट इश्यू को मंजूरी दी

    6. CANARA BANK (GREEN)

    $3 करोड़ की खरीदारी से निफ्टी नेक्स्ट 50 में बैंक का वेटेज बढ़ा

    7. SBI (GREEN)

    $2.5 करोड़ की खरीदारी से निफ्टी बैंक में बैंक का वेटेज बढ़ा

    8. BANDHAN BANK (RED)

    200 करोड़ रुपये की बिकवाली से निफ्टी नेक्स्ट 50 में वेटेज घटा

    9. BEL (GREEN)

    120 करोड़ रुपये की खरीदारी से निफ्टी CPSE ETF में कंपनी का वेटेज बढ़ा

    10. COAL INDIA (GREEN)

    180 करोड़ रुपये की खरीदारी से निफ्टी CPSE ETF में कंपनी का वेटेज बढ़ा

    Adani group के लोन रिपेमेंट पर उठाया था सवाल, CFO ने कहा- 'भ्रामक रिपोर्ट, आंकड़े अपडेट होने का इंतजार करें'

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-GR INFRA (green)

    587.6 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला।

    2-RPP INFRA (green)

    कंपनी को 148.08 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। बरेली में जेल की पुरानी बिल्डिंग के मरम्मत का ऑर्डर मिला। अक्टूबर 2024 तक काम पूरा होने की उम्मीद है

    3-SML ISUZU (green)

    1 अप्रैल से गाड़ियों के दाम 4-6% बढ़ाएगी। ट्रक के दाम 4% और बस के 6% बढ़ाएगी

    4-SOUTH INDIAN BANK (green)

    बैंक मुरली रामकृष्णन को दोबारा बतौर MD, CEO नियुक्त नहीं करेगा

    5-TUBE INVESTMENT (green)

    मल्टीपल प्राइवेट इक्विटी फंड III ने सब्सिडियरी में निवेश किया। फंड ने Tl क्लीन मोबिलिटी में 267 करोड़ रुपये निवेश किया। SBI ने भी सब्सिडियरी में 133 करोड़ रुपये का निवेश किया

    6-GAIL (GREEN)

    कंपनी से सरकार को 1,355 करोड़ डिविडेंड के तौर पर मिले

    7- BAJAJ AUTO (Green)

    शेयर पर जेपी मॉर्गन की ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य 4,400/शेयर तय किया

    8- ITC (Green)

    शेयर पर मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य 415 रुपये/शेयर तय किया

    9- ICICI LOMBARD (GREEN)

    शेयर पर मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट रेटिंग, लक्ष्य 1400 रुपये/शेयर तय किया

    10-HERO MOTO (Red)

    शेयर पर दबाव देखने को मिल सकता है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Mar 29, 2023 8:16 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।