Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

COAL INDIA पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। COAL INDIA में सरकार OFS के जरिए हिस्सा बेचेगी। OFS के जरिए सरकार 18.48 करोड़ शेयर (3%) तक हिस्सेदारी बेचेगी। 225 रुपये/शेयर OFS का फ्लोर प्राइज तय किया गया है। नॉन रिटेल के लिए कंपनी का OFS 1 जून से और रिटेल के लिए 2 जून से खुलेगा

अपडेटेड Jun 01, 2023 पर 10:03 AM
Story continues below Advertisement
CHENNAI PETRO पर दूसर एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। 1 दिन में कच्चे तेल के दाम 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    क्रूड में चीन से कमजोर आंकड़े और मजबूत डॉलर की वजह से दबाव कायम नजर आ रहा है। क्रूड का भाव 2% फिसलकर 72 डॉलर के करीब पहुंच गया। कच्चा तेल 2 दिन में 6% से ज्यादा टूटा है। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए COAL INDIA और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. COAL INDIA (RED)

    सरकार OFS के जरिए COAL INDIA में हिस्सा बेचेगी। सरकार OFS के जरिए 18.48 करोड़ शेयर यानी कि 3% तक हिस्सा बेचेगी। OFS का फ्लोर प्राइज 225 रुपये/शेयर तय किया गया है। कंपनी का OFS नॉन रिटेल के लिए 1 जून और रिटेल के लिए 2 जून से खुलेगा


    2. KOTAK MAHINDRA BANK (RED)

    MSCI इंफ्लो बाद कैश और वायदा बाजार के भाव में 63 रुपये का अंतर दिखा। ये शेयर 3.21% के प्रीमियम पर कामकाज कर रहा है

    3. SONA BLW PRECISION FORGINGS (RED)

    प्रोमोटर Aureus इनवेस्टमेंट ने खुले बाजार के जरिए 3.24% हिस्सेदारी बेची

    4. TCS (Green)

    आज से के. कीर्तिवासन कंपनी के नए एमडी और सीइओ होंगे। अगले पांच साल के लिए के. कीर्तिवासन एमडी और सीइओ का पद संभालेंगे

    5. ESCORTS KUBOTA (Green)

    कंपनी का एग्री मशीनरी कारोबार आज से दाम बढ़ा सकता है

    6. ADITYA BIRLA CAPITAL (Green)

    प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए फंड जुटाने पर आज कंपनी बोर्ड की बैठक होगी

    7. ESTER INDUSTRIES (Green)

    FY23 के लिए फाइनल डिविडेंड को लेकर आज कंपनी बोर्ड की बैठक होगी

    8. GREAVES COTTON (RED)

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आज से महंगे हो जाएंगे। फेम सब्सिडी 15,000/kWh से घटकर 10,000/kWh होगी

    9. INDUS TOWERS (Green)

    BNP PARIBAS ARBITRAGE ने 1.38 करोड़ रुपये शेयर खरीदे। 154.13 रुपये/शेयर के भाव पर 1.38 करोड़ रुपये शेयर खरीदे

    10. INTERGLOBE AVIATION (Green)

    दिल्ली में ATF के दाम 95,935.34 रुपये/kL से घटकर 89,303.09 रुपये/kL हुआ

    Adani Group का बड़ा प्लान, अपनी 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगी 28,900 करोड़ रुपये

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-CHENNAI PETRO (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है

    2-IOC (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है

    3-BPCL (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है

    4-BERGER PAINTS (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में नरमी से पेंट शेयरों में तेजी का अनुमान है

    5-INDIGO PAINTS (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल में नरमी से पेंट शेयरों में तेजी का अनुमान है

    6-ASTRAL (Green)

    कच्चे तेल के दाम 1 दिन में 2% से ज्यादा गिरे। ब्रेंट का भाव कल $71.53 तक लुढ़का। ब्रेंट $73 के नीचे कारोबार कर रहा है

    7- ABB (Green)

    जीडीपी ग्रोथ मजबूत रही जिसके चलते शेयर में तेजी रह सकती है

    8-SIEMENS (Green)

    जीडीपी ग्रोथ मजबूत रही जिसके चलते शेयर में तेजी रह सकती है

    9-SPANDANA SPHOORTHY (Green)

    शेयर में आज भी मोमेंटम जारी रह सकता है

    10-FINOLEX IND (Red)

    शेयर में आज दबाव में कारोबार हो सकता है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।