सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
MANKIND PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q2 CY23 में तिमाही आधार पर API (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट) इंपोर्ट कॉस्ट में 1.2% की गिरावट दर्ज की।API इंपोर्ट कॉस्ट करीब में ऊपरी स्तरों से 23% की गिरावट दिखी। अलग-अलग APIs के दामों में करीब 30% की गिरावट आई है
क्रूड की चाल बदली हुई नजर आई है। कच्चा तेल 1 दिन में करीब 2% गिरा। ब्रेंट का भाव $79 के नीचे फिसल गया। जबकि WTI का भाव $75 के नीचे फिसला। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए MANKIND PHARMA और LANDMARK CARS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आशीष वर्मा की टीम
1. SELAN EXPLORATION (Green)
Karjisan फील्ड से गैस की कमर्शियल बिक्री शुरू की
2. SHEELA FOAM (Green)
कंपनी बोर्ड ने KURLON ENT और HOUSE OF KIERAYA के अधिग्रहण को मंजूरी दी। कंपनी KURLON ENT में 94.66% हिस्सेदारी 2150 करोड़ रुपये में खरीदेगी। कंपनी HOUSE OF KIERAYA में 35% हिस्सेदारी 300 करोड़ रुपये में खरीदेगी
3. TANFAC INDUSTRIES (Green)
Q1 में आय 28% बढ़ी। आय 83 करोड़ रुपये से बढ़कर 106 करोड़ रुपये रही। Q1 में मुनाफा 105% बढ़ा। मुनाफा 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.4 करोड़ रुपये रहा
4. PRUDENT CORPORATE ADVISORY SERVICES (Red)
बोर्ड ने डिमर्जर की मौजूदा योजना को वापस लेने की मंजूरी दी। कंपनी ने कहा कि डीमर्जर न होना शेयर होल्डर्स के हित में होगा
Q1 में कुल आय 9% घटी। आय 2062 करोड़ रुपये से घटकर 1872 करोड़ रुपये रही
6. INFOSYS (Green)
5 साल के लिए AI डील के लिए करार किया। पुराने क्लाइंट के साथ करार किया। $200 करोड़ में AI सर्विस के लिए 5 साल की डील हुई
7. TATA ELXSI (Red)
सालाना आधार पर Q1 में EBIT मार्जिन 31 करोड़ रुपये से घटकर 27% रही
8. ITI (Green)
कंपनी को ISRO और दूरसंचार विभाग से सम्मान पुरस्कार मिला। चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग में योगदान देने के लिए पुरस्कार मिला
9. HINDWARE HOME INNOVATION (Green)
कंपनी ने सलिल कपूर को CEO नियुक्त किया
10. HDFC BANK (Green)
एल-नीनो इकोनॉमिक रिकवरी, महंगाई के लिए रिस्क है। इसकी बैलेंस शीट में मजबूती कायम है। Q1 में डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से बेहतर रही। बीते 1 साल में Attrition Rate 30% रहा। पेमेंट सिस्टम से बिजनेस एक्टिविटी मजबूत होने के संकेत मिल रहे हैं। पिछले 1 साल में 1482 ब्रांचेच खोले। इसके अलावा ग्रामीण बैंकिंग के जरिए 1.7 लाख गांवों तक पहुंचे। टेक इन्वेस्टमेंट्स पर फोकस बरकरार है
तिमाही आधार पर Q2 CY23 में API (एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट) इंपोर्ट कॉस्ट में 1.2% की गिरावट दर्ज की। ऊपरी स्तरों से API इंपोर्ट कॉस्ट करीब में 23% की गिरावट दिखी। अलग-अलग APIs के दामों में करीब 30% के करेक्शन हुए हैं
2-IGL (Green)
कंपनी इंटीग्रेटेड स्मार्ट मीटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। प्लांट करीब 110 करोड़ रुपये की लागत से लगेगा
3-GUJARAT FLURO (Green)
गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स FZE ने दुबई में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया। गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स FZE कंपनी की सब्सिडियरी है
4-RPP INFRA (Green)
कंपनी को हिमाचल प्रदेश में 138 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
5-IOC (Red)
बारिश की वजह से ट्रैवल डिमांड में कटौती आयी। ट्रैवल डिमांड में कटौती से गैस ऑयल और गैसोलीन की मांग घटी
6-BPCL (Red)
बारिश की वजह से ट्रैवल डिमांड में कटौती आयी। ट्रैवल डिमांड में कटौती से गैस ऑयल और गैसोलीन की मांग घटी
7- POLYCAB (Green)
आज कंपनी अपने Q1 नतीजे पेश करेगी। नतीजों से पहले शेयर में तेजी की संभावना है
8. FUSION MICRO (GREEN)
BROKERAGE ने स्टॉक पर बुलिश रिपोर्ट दी है
9. CREDIT ACCESS (GREEN)
BROKERAGE ने स्टॉक पर बुलिश रिपोर्ट दी है
10. SPANDANA SPHOORTY (GREEN)
BROKERAGE ने स्टॉक पर बुलिश रिपोर्ट दी है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)