Get App

सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

IGL पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कल नेचुरल गैस की प्राइस कैपिंग पर फैसला हो सकता है। प्राइस कैपिंग पर किरीट पारेख कमिटी की सिफारिशों पर मुहर लगना संभव है। $4 से $6/mmBtu गैस प्राइस कैपिंग की सिफारिशों पर कल कैबिनेट मुहर लगा सकती है। वहीं अमेरिका में नेचुरल गैस मार्च में अब तक 19% गिरा चुका है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 8:22 AM
सीधा सौदा- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
SJVN पर एक एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उन्होंने कहा है कि कंपनी को इंटरनेशनल को-ऑपरेशन के लिए जापान बैंक से 915 करोड़ की ग्रीन फाइनेंसिंग मिली

कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं ब्रेंट का भाव इराक के कुर्दिस्तान से सप्लाई थमने से 78 डॉलर के पार निकल गया। लेकिन सोने में नरमी नजर आ रही है। COMEX GOLD एक प्रतिशत फिसल गया है। वहीं कल कैबिनेट नेचुरल गैस की प्राइस cap पर मुहर लगा सकती है। किरीट पारेख कमिटी ने फ्लोर प्राइस 4 डॉलर और साढ़े 6 डॉलर प्रति mmBtu की सिलिंग लगाने की सिफारिश की है। ऐसा होने पर सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन समेत फर्टिलाइजर कंपनियों को मोटा फायदा होगा। जबकि ONGC, OIL INDIA को बड़ा नुकसान हो सकता है। लिहाजा ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-

यतिन मोता की टीम

1. ADITYA BIRLA CAPITAL (GREEN)

AB कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकरेज यूनिट बेचेगी। AB इंश्योरेंस ब्रोकर्स में पूरा हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली। कंपनी 455 करोड़ रुपये में पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें