कच्चे तेल की कीमतों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं ब्रेंट का भाव इराक के कुर्दिस्तान से सप्लाई थमने से 78 डॉलर के पार निकल गया। लेकिन सोने में नरमी नजर आ रही है। COMEX GOLD एक प्रतिशत फिसल गया है। वहीं कल कैबिनेट नेचुरल गैस की प्राइस cap पर मुहर लगा सकती है। किरीट पारेख कमिटी ने फ्लोर प्राइस 4 डॉलर और साढ़े 6 डॉलर प्रति mmBtu की सिलिंग लगाने की सिफारिश की है। ऐसा होने पर सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन समेत फर्टिलाइजर कंपनियों को मोटा फायदा होगा। जबकि ONGC, OIL INDIA को बड़ा नुकसान हो सकता है। लिहाजा ये स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। जानते हैं स्टॉक्स के नाम-